दिसंबर से रेल यात्रियों को ट्रेन में कन्फर्म मिलेगी सीट

दिसंबर से रेल यात्रियों को ट्रेन में कन्फर्म सीट मिलेगी। ट्रेनों में रिजर्वेशन की मांग और आपूर्ति के अंतर को कम करने की दिशा में रेलवे ने काम शुरू कर दिया है।

रेलवे की कन्फर्म टिकट योजना का पहला चरण इस साल दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें पांच चुनिंदा रूट्स पर 500 किमी की दूरी के लिए कन्फर्म टिकट की उपलब्धता 90% तक सुनिश्चित की जाएगी।

यात्री जैसे ही चुनिंदा रूट पर यात्रा के शुरुआती और गंतव्य स्टेशन की डिटेल्स डालेंगे, उन्हें ट्रेनों के कन्फर्म टिकट का डेटा दिखेगा।

चुनिंदा ट्रैक पर चलने वाली पॉपुलर ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए एक घंटे के अंतराल में दूसरी ट्रेन चलाई जाएगी।

किसी भी श्रेणी में उपलब्ध कन्फर्म टिकट पर यात्रा आसान होगी। यदि स्लीपर का टिकट है और एसी के डिब्बे ज्यादा हैं, तो टिकट में किराए का अंतर भरकर सफर कर सकेंगे।

अभी देश में जितनी कन्फर्म टिकट की मांग है, उतनी उपलब्धता अगले 7 साल में कर ली जाएगी।

2031 आते-आते वेटिंग टिकट इतिहास की बात हो जाएगी।