ड्रग तस्करों के सहारे IED भेज रहा है पाकिस्तान: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश

author-image
एडिट
New Update
ड्रग तस्करों के सहारे IED भेज रहा है पाकिस्तान: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश

नई दिल्ली.   पाकिस्तान एक बार फिर से भारत में बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटा हुआ है। ड्रग तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाले समुद्र रूट व अन्य रास्तों का इस्तेमाल वह आईईडी विस्फोटकों को भेजने के लिए कर रहा है। पिछले शुक्रवार को गाजीपुर में बरामद आरडीएक्स-पैक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी पाकिस्तान ने तस्करी वाले रूट्स से ही भेजा था। यह जानकारी दिल्ली पुलिस की खुफिया जांच रिपोर्ट्स में सामने आई है। 





खुफिया रिपोर्ट्स में यह साफ तौर पता नहीं चल सका है कि भारत में तबाही मचाने के लिए कितने सामान लाए जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई बरामदगी से बड़े पैमाने पर साजिश को समझा जा सकता है। अकेले पंजाब पुलिस ने 20 आईईडी, 5-6 किलोग्राम आईईडी और 100 ग्रेनेड बरामद किए हैं। पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों से कहा गया है कि वे पंजाब से बाहर और उत्तर प्रदेश जैसे चुनावी राज्यों और महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली जैसे संवेदनशील राज्यों में वितरण के लिए और अधिक आईईडी या टिफिन बम  इकट्ठा करें।





सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, अफगान हेरोइन और अफीम का कारोबार करने वाले सीमा पार से ड्रग तस्करों को ड्रोन और समुद्र में जाने वाले जहाजों के माध्यम से आईईडी को भारत में भेजने का काम सौंपा गया है। इस हाईलेवल मीटिंग में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ के ड्रग कंट्रोलर भी शामिल हुए। इसमें उन्हें चुनाव में मेडिकल नशे पर कार्रवाई के लिए कहा गया। खासकर, सिंथेटिक ड्रग के तौर पर इस्तेमाल होने वाले एफेड्राइन और सुडोफेडराइन पर खास नजर रखने को कहा गया।





इससे इस मामले में एक हाईलेवल मीटिंग भी हुई थी। इस मीटिंग में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ के ड्रग कंट्रोलर भी शामिल हुए। इसमें उन्हें चुनाव में मेडिकल नशे पर कार्रवाई के लिए कहा गया। खासकर, सिंथेटिक ड्रग के तौर पर इस्तेमाल होने वाले एफेड्राइन और सुडोफेडराइन पर खास नजर रखने को कहा गया।



pakistan पाकिस्तान दिल्ली पुलिस IED Terrorists RDX आरडीएक्स Terrorists activities Tiffin Bomb Gazipur IED recovery ड्रग तस्कर खुफिया जांच रिपोर्ट्स