मप्र में होगी मसालों की खेती, तीन जिलों का चयन, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किसान

author-image
एडिट
New Update
मप्र में होगी मसालों की खेती, तीन जिलों का चयन, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किसान

मध्यप्रदेश के तीन जिलों में अब मसालों की खेती होगी। ये तीन जिलें हैं, शहडोल, टीकमगढ़ और निवाड़ी। शहडोल में हल्दी, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अदरक का उत्पादन होगा। दरअसल ये मप्र सरकार की योजना है जिसमें सरकार ने इन तीनों जिलों का चयन किया है। योजना का नाम है मसाला क्षेत्र विस्तार योजना

इन फसलों की खेती पर मिलेगा अनुदान

कंदवाली व्यवसायिक फसलें जैसे लहसुन, हल्दी और अदरक की खेती के लिए 50 प्रतिशत यानी 50 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए 50 हजार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 70 प्रतिशत यानी 70 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान देने का प्रावधान रहेगा। इसका फायदा सिर्फ वही उठा पाएंगे जो पहले से मसालों की खेती नहीं कर रहे हैं।

ऑनलाइन दे सकते हैं आवेदन

मध्यप्रदेश के शहडोल, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के किसान 23 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। राज्य के उद्यानिकी विभाग ने जिलेवार फसलों की खेती निर्धारित की है, जैसे शहडोल जिले में हल्दी की खेती करना तय किया गया है वहीं टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अदरक के उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। मसाला क्षेत्र विस्तार योजना की जानकारी मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट से ली जा सकती है। इसके अलावा इस लिंक https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

मध्यप्रदेश योजना मसाला क्षेत्र हल्दी और अदरक