मप्र में अंजीर : सात जिलों में होगी अंजीर की खेती, उद्यानिकी विभाग ने बनाया प्लान

author-image
एडिट
New Update
मप्र में अंजीर : सात जिलों में होगी अंजीर की खेती, उद्यानिकी विभाग ने बनाया प्लान

मप्र में अंजीर की खेती पिछले तीन सालों से की जा रही है मगर चुनिंदा जगहों पर। अब उद्यानिकी विभाग ने प्रदेश के सात जिलों का चयन किया है। इन सात जिलों के 10 हेक्टेयर में अंजीर की खेती की जाएगी। इस योजना में किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60 फीसदी अनुदान भी मिलेगा। उद्यानिकी विभाग नर्सरी तैयार कर रहा है और किसानों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। दस किसानों ने आवेदन भी कर दिया है।

एक बार पौधा लगाने पर 30 साल तक कमाई

उद्यानिकी विभाग ने जिन सात जिलों का चयन किया है उसमें रतलाम, सीहोर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और इंदौर जिले का नाम है। शुरूआत में 10 हेक्टेयर का टारगेट रखा गया है बाद में किसानों की रुचि के मुताबिक इस रकबे को बढ़ाया जाएगा। इसी साल सितंबर से अंजीर के पौधे लगाने का काम शुरू होगा। अंजीर के साथ एक अच्छी बात यह है कि एक बार पौधा लगाने पर किसान करीब तीस साल तक पैदावार ले सकते हैं।

एक हेक्टेयर पर चार लाख लागत

अंजीर की एक हेक्टेयर में खेती शुरू करने पर चार लाख रुपये की लागत आती है। इस लागत का 40 फीसदी अनुदान सरकार देगी। उद्यानिकी विभाग पहली बार प्रयोग के तौर पर ये खेती करवा रहा है।

कमाई का जरिया