मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई: भोपाल-110, इंदौर-108 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई: भोपाल-110, इंदौर-108 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल

New Delhi. केंद्र सरकार ने 21 मई की शाम आम आदमी को बड़ी राहत दी। पेट्रोल (Petrol) पर से 8 रुपए और डीजल (Diesel) पर से 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने का फैसला लिया। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 लीटर सस्ता हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी। फैसला आज रात 12 बजे से यह लागू होगा। पिछले दिनों पीएम मोदी ने बैठक में राज्यों को भी एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। मार्च-अप्रैल में 16वें दिन 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। नई कीमतों के अनुसार भोपाल में पेट्रोल लगभग 110 और डीजल 94 रुपए लीटर हो जाएगा। जबकि भोपाल में अभी पेट्रोल 118.14 और डीजल 101.16 रुपए लीटर है। वहीं इंदौर में अभी पेट्रोल 118.16 और डीजल 94.02 रुपए लीटर है। नई दरों के अनुसार पेट्रोल 108.66 और डीजल 94.02 रुपए प्रतिलीटर हो सकता है।







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2022







— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 21, 2022





वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duty) में 8 रु. प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रु. प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रु. प्रति लीटर कम हो जाएगी।







— ANI (@ANI) May 21, 2022





वित्त मंत्री के ये भी ऐलान





सीतारमण ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojna)  के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। वित्त मंत्री के मुताबिक, हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करन के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है।





21 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमतें





शनिवार (21 मई) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रु. प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रु प्रति लीटर रहे। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.51 रु. और डीजल की 105.77 रु. प्रति लीटर रही। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 115.12 रु. और डीजल की कीमत 99.83 रु. प्रति लीटर रही। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रु. प्रति लीटर और डीजल 100.94 रु. प्रति लीटर रहा। भोपाल में कीमतें कम होने के पहले पेट्रोल 118 रुपए प्रति लीटर बिका।





रोज अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें





अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल के रेट्स की जानकारी अपडेट करती हैं।



नरेंद्र मोदी narendra modi मोदी सरकार Nirmala Sitharaman निर्मला सीतारमण Finance Minister वित्त मंत्री Prime Minister प्रधानमंत्री Modi Govt Petrol-Diesel Rates Central Excise Duty पेट्रोल-डीजल दाम सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी