BJP ने शुरु की यात्रा गंगा जल के सम्मान में BJP मैदान में, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो- गंगा की क़सम क़र्ज़ा माफ़ी की,पूरा किया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BJP ने शुरु की यात्रा गंगा जल के सम्मान में BJP मैदान में, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो- गंगा की क़सम क़र्ज़ा माफ़ी की,पूरा किया

Raipur. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जन घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं करने को लेकर पूरे प्रदेश में गंगा जल के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी मैदान में के नारे के साथ कार्यक्रम शुरु किया है। इसकी शुरुआत महासमुंद ज़िला मुख्यालय से की गई है।बीजेपी ने इसमें गंगाजल का ज़िक्र इसलिए किया है क्योंकि बीजेपी के अनुसार जो वायदे किए गए थे उसमें गंगाजल की क़सम ली गई थी कि, वायदा पूरा होगा पर ऐसा हुआ नहीं है। इससे गंगा जल का अपमान हुआ है, और बीजेपी इस अभियान के ज़रिए जनता को बताएगी कि, गंगा जल को उठा कर उसकी क़सम के साथ जो वायदे किए गए हैं वे पूरे नहीं किए गए हैं। महासमुंद से इसकी शुरुआत के बाद अब से कुछ देर पहले राजीव भवन में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि, गंगाजल की क़सम केवल किसानों के क़र्ज़ा माफ़ी को लेकर ली गई थी, जिसे कांग्रेस सरकार ने दस दिन के भीतर पूरा कर दिया है।कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि, डॉ रमन सिंह गंगाजल के मुद्दे पर झूठ बोलना बंद करें, तीन दिन के भीतर वे माफ़ी माँगे वर्ना कांग्रेस क़ानूनी कार्यवाही करेगी। इस पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस ने 2018 का वह वीडियो फ़ुटेज भी दिखाया जिसमें गंगाजल का विषय आया है।





क्या है गंगाजल सम्मान यात्रा



  बीजेपी का आरोप है कि, कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में किए वायदे पूरे नहीं किए।यह गंगाजल के साथ किए गए थे। बीजेपी ने गंगाजल को लेकर प्रदेश व्यापी यात्रा शुरु की है। इसके तहत बीजेपी पूरे प्रदेश में आमसभा कर रही है। इस कार्यक्रम में आमसभा के साथ गंगा पूजन और कलश यात्रा का आयोजन भी किया जाना है। कल महासमुंद से इसकी शुरुआत हुई है।डॉ रमन सिंह ने इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का नाम गंगाजल के सम्मान में बीजेपी मैदान में दिया गया है।इस कार्यक्रम के ज़रिए बीजेपी राज्य के हर हिस्से में पहुँच कर मतदाता तक राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र की असफलताओं को बताएगी। इस के तहत होने वाली सभाओं के ज़रिए कार्यकर्ताओं को भी वायदों के नहीं निभाए जाने की पूरा ब्यौरा दिया जाएगा।





कांग्रेस ने क्या कहा



 बीजेपी के यात्रा के जवाब में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस ने 2018 का वह वीडियो जारी किया जिसका ज़िक्र करते हुए बीजेपी यह कह रही है कि, कांग्रेस ने गंगाजल का अपमान किया है। कांग्रेस की ओर से कहा गया



“बीजेपी झूठ और अफ़वाह तंत्र के साथ राजनीति करती है।गंगाजल को हाथ में लेकर कांग्रेस ने 2018 में यह कहा था कि, सरकार बनी तो किसानों का क़र्ज़ा माफ़ कर देंगे।और यह वादा पूरा हो चुका है।कांग्रेस का घोषणा पत्र कांग्रेस के लिए पवित्र दस्तावेज है। कुल 36 वायदे थे जिसमें से 90 फ़ीसदी पूरे हो चुके हैं।”



  कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि, आख़िर गंगाजल लेकर यह क्यों कहना पड़ा कि,किसानों की कर्ज माफ़ी होगी। पापुनि के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा



“यह स्थिति बीजेपी के IT सेल की वजह से आई थी। तब सोशल मीडिया में फ़र्ज़ी पत्र वायरल किया गया जिसमें तत्कालीन प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन का लेटरपेड था, जिसमें तत्कालीन मीडिया विभाग के अध्यक्ष जो कि मैं स्वयं था। मेरे फ़र्ज़ी हस्ताक्षर बनाए गए थे।उसमें यह लिखा गया था कि, किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी की बात जो घोषणा पत्र में है,वह ग़लत है इस पर ज़्यादा ज़ोर नहीं देना है। इस फ़र्ज़ी पत्र को बेनक़ाब करने के लिए वह पत्रकार वार्ता हुई जिसमें गंगाजल लेकर किसानों के क़र्ज़ा माफ़ी की बात कही गई थी।”



भड़की कांग्रेस ने कहा



“एक ही झूठ को बार बार बोलना बीजेपी की सियासत का हिस्सा है। बीजेपी झूठ बोल रही है कि, कांग्रेस ने सभी वायदों के लिए गंगाजल की क़सम खाई थी।हम बीजेपी को गंगाजल उपलब्ध करा देंगे बीजेपी के नेता हाथ में गंगाजल लेकर क़सम खाएँ कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के सभी वायदों के लिए गंगाजल लेकर क़सम खाई थी।जो गंगाजल से जुड़ा मसला था उसका वीडियो हमने सार्वजनिक भी कर दिया है, यह वीडियो बीजेपी के आरोप को झूठा साबित करता है।”





क्यों भड़क रही है कांग्रेस



इस यात्रा में सभा के पहले गंगा पूजन और कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिससे कि यह भाव स्थापित किया जा सके कि, कांग्रेस ने गंगा और गंगाजल का अपमान किया है। बीजेपी गंगाजल को हाथ में लेकर क़सम खाने वाले मसले को शराबबंदी से लगायत कर्मचारियों के मसले,बेरोज़गारों को मासिक भत्ता,महिला स्व सहायता समूह की क़र्ज़ा माफ़ी, निराश्रित और वृद्धा पेंशन में वृद्धि से जोड़ रही है। आस्थाओं के इस देश में ज़ाहिर है जब बीजेपी कलश यात्रा और गंगा पूजन के साथ अपना आयोजन करेगी तो वह बीजेपी के मनपसंद और मुफ़ीद भावनाओं के उबाल का कंटेट होगा। उस कंटेट के साथ कांग्रेस पर यह आरोप लगाना कि, उसने वायदा ख़िलाफ़ी की है, मुद्दे को आस्था के भावनात्मक कलेवर के साथ पेश कर देगा।पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने जो कुछ कहा, जो वीडियो पेश किए उससे साबित हुआ कि, कांग्रेस यह मुकम्मल भाँप गई है कि, बीजेपी किस तरह से अपनी बात रखने जा रही है और उसके नफ़े नुक़सान क्या हैं।इसलिए ही कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह से कहा है कि वे माफ़ी माँगे क्योंकि वे गंगाजल के नाम पर झूठी अफ़वाह फैला रहे हैं, यदि डॉ रमन सिंह माफ़ी नहीं माँगते तो कांग्रेस क़ानूनी कार्यवाही करेगी।





publive-image





वीडियो में क्या है



 कांग्रेस ने जो वीडियो का अंश जारी किया है, उसमें तब कांग्रेस के नेता आरपीएन सिंह ( अब बीजेपी में हैं) दिख रहे हैं। आरपीएन सिंह यह बोलते हुए देखे/सुने जा रहे हैं



“कांग्रेस पार्टी गंगामैया की क़सम खाकर वादा करती है कि दस दिनों के अंदर किसानों का ऋण माफ़ करने का काम कांग्रेस करेगी”



chhatisgarh बीजेपी ने शुरु की गंगाजल सम्मान यात्रा भड़की कांग्रेस ने कहा रमन सिंह माफ़ी माँगे वर्ना क़ानूनी कार्यवाही करेंगे बीजेपी का आरोप गंगाजल की क़सम खाकर नहीं किए वादा पूरा कांग्रेस ने आरोप किया ख़ारिज