CM बघेल ने शेयर की स्वामी स्वरूपानंद की तस्वीर, लिखा− आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएँगे, मंत्री सिंहदेव,डॉ रमन भी शोक में,

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल ने शेयर की स्वामी स्वरूपानंद की तस्वीर, लिखा− आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएँगे, मंत्री सिंहदेव,डॉ रमन भी शोक में,

Raipur।शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के निधन पर छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है। सीएम बघेल,मंत्री सिंहदेव,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है। सीएम बघेल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है







“पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ऐसे महान संत पृथ्वी को आलोकित करते हैं। उनके श्रीचरणों में बैठकर आध्यात्म का ज्ञान और आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएँगे।”







   स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के परिवार के साथ  शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के साथ दशकों पुराने रिश्ते रहे हैं।मंत्री सिंहदेव ने लिखा







“द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के समाधि लेने का समाचार अत्यंत दुःखद है।स्वामी जी ने धर्म व ध्यत्म के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस शोक के क्षण में मैं उनके सभी अनुयायियों से सहानुभूति रखता हूँ।ॐ शांति।”





thesootr





 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी गहरा शोक जताया है। डॉ रमन सिंह ने लिखा है







“द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी परम पूज्य स्वरूपानंद सरस्वती जी के देवलोक गमन का अत्यंत दुःखद समाचार मिला।ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को सदगति और उनके अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!”





thesootr







  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के निधन को धर्म और राष्ट्र की अपूरणीय क्षति बताया है।मोहन मरकाम ने कहा







“भारत की जनता ने अपना एक अभिभावक खो दिया है।”







  शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के देहावसान पर बीजेपी संगठन और कांग्रेस पार्टी दोनों की ओर से विस्तृत शोक संदेश जारी किया गया है। स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के शिष्यों की बड़ी संख्या छत्तीसगढ़ में भी थी।इनमें सरगुजा से लेकर बस्तर तक के लोग शामिल हैं।





thesootr



बीजेपी-कांग्रेस डॉ. रमन सिंह Raipur सीएम बघेल chhatisgarh शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद का निधन मंत्री सिंहदेव शोक की लहर