डीजीपी अशोक जुनेजा की पुलिस अधिकारियों को दो टूक, बैठक में बोले - “पुलिस का काम फ़ोटो खिंचाने का नहीं, पुलिसिंग करने का है”

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
डीजीपी अशोक जुनेजा की पुलिस अधिकारियों को दो टूक, बैठक में बोले - “पुलिस का काम फ़ोटो खिंचाने का नहीं, पुलिसिंग करने का  है”

Raipur. प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में छपास प्रेम से दूरी बरतने की सलाह दी है। डीजीपी जुनेजा ने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि, वे आधारभूत पुलिसिंग पर काम करें और उसे भरपूर मज़बूत करें।सरगुजा पहुँचे डीजीपी अशोक जुनेजा ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को दो टूक अंदाज में कहा







“पुलिस का काम है बेसिक पुलिसिंग करना.. पुलिस का काम फ़ोटो खिंचाने का नहीं है”









एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे थे डीजीपी जुनेजा



 सरगुजा रेंज के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे डीजीपी अशोक जुनेजा ने कोऑर्डिशन सेंटर में रेंज के छ ज़िलों के एसपी एडिशनल एसपी और डीएसपी की संयुक्त बैठक ली। उनके फ़ोकस में  डीएसपी स्तर से सीधा संवाद था, जो कि उन्होंने किया।डीजीपी जुनेजा ने महिला अपराध पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस चीफ़ जुनेजा ने स्पष्ट रुप से कहा







“आप लोग यह सुनिश्चित करें कि अवैध काम जुआ सट्टा शराब नशीले पदार्थ के व्यापार पर कठोर कार्रवाई हो। आपकी कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि, ऐसे लोगों में पुलिस का भय पैदा हो।”









CCTNS के सभी कॉलम नहीं भरे गए तो SP और DSP पर कार्यवाही होगी



 बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने CCTNS के सभी कॉलम को नहीं भरे जाने पर नाराज़गी जताई है।डीजीपी जुनेजा ने कहा







“CCTNS के सभी कॉलम भरे नहीं जाते,इसे सुधार लीजिए, ताकि एंट्री समय पर हो। जिस थाने में यह नहीं पाया गया वहाँ के एसडीओपी और एसपी से जवाब तलब नहीं बल्कि सीधी कार्यवाही होगी।”



chhatisgarh डीजीपी अशोक जुनेजा की अधिकारियों को दो टूक फ़ोटो खिचाना काम नहीं है काम बेसिक पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग है डीजीपी बनने के बाद सरगुजा रेंज का पहला दौरा सीसीटीएनएस के सभी कॉलम नहीं भरे गए तो एसपी और डीएसपी पर कार्यवाही होगी