JASHPUR : दुलदुला जनपद के पूर्व CEO ने निजी वाहनों में भरवाया डीजल-पेट्रोल; फिर सरकारी दौरा दिखाकर वसूले 3 लाख 82 हजार 232 रुपए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
JASHPUR : दुलदुला जनपद के पूर्व CEO ने निजी वाहनों में भरवाया डीजल-पेट्रोल; फिर सरकारी दौरा दिखाकर वसूले 3 लाख 82 हजार 232 रुपए

JASHPUR. जशपुर में एक सरकारी अधिकारी के सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। दुलदुला जनपद के पूर्व CEO प्रेम सिंह मरकाम ने अपने निजी वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाया, इसके बाद सरकारी दौरा दिखाकर सरकार से 3 लाख 82 हजार 232 रुपए वसूल लिए। RTI से मिली जानकारी के अनुसार दुलदुला के पूर्व CEO ने गाड़ी, ट्रैक्टर और बाइक में डीजल-पेट्रोल भरवाया। उन्होंने 3 सालों में एक दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियों में 143 बार डीजल-पेट्रोल भरवाया। इसके बाद सरकारी दौरा दिखाकर सरकार को 3 लाख 82 हजार 232 रुपए का चूना लगा दिया।





शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं





जानकारी के मुताबिक पूर्व सीईओ ने ट्रैक्टर, बोलेरो, स्कॉर्पियो सहित अन्य बाइक में भी डीजल भरवाकर सरकारी दौरा किया है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के अनुसार सीईओ ने अपनी दो स्कॉर्पियो और एक बोलेरो में भी डीजल डलवाया है। आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. हरिशंकर राय ने सरकारी पैसा का दुरुपयोग करने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। वहीं इस मामले की एक विभागीय जांच भी हुई है जिसमें सरकारी डीजल का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।





जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी





इस मामले को लेकर पूर्व सीईओ प्रेम सिंह मरकाम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही कुछ कहेंगे। जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव से भी बात करने की कोशिश की तो उन्होंने भी इस मामले में अभी कुछ कहने से मना कर दिया। वहीं वकील रामप्रकाश पाण्डेय ने इस मामले को बहुचर्चित चारा घोटाले से जोड़ते हुए कहा कि जिले के सीईओ साहब ने मोटर साइिकल में पेट्रोल की जगह डीजल भरवाकर दौरे किए हैं ऐसे मामले में जांच करके तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।



छत्तीसगढ़ CG News Jashpur News Cg छत्तीसगढ़ की खबरें खुलासा jashpur Former CEO of Duldula bought diesel private vehicles government money जशपुर जशपुर की खबरें दुलदुला के पूर्व सीईओ सरकारी पैसों से डीजल खरीदा