दुर्ग में इनोवेटिव एक्सपेरिमेंट, बिना हैलमेट- सीट बेल्ट जैसे कई नियमों का उल्लंघन करने पर शहर में एंट्री करने पर रहेगा प्रतिबंध 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दुर्ग में इनोवेटिव एक्सपेरिमेंट, बिना हैलमेट- सीट बेल्ट जैसे कई नियमों का उल्लंघन करने पर शहर में एंट्री करने पर रहेगा प्रतिबंध 

शिवम दुबे, DURG. दुर्ग में पुलिस ने एक इनोवेटिव एक्सपेरिमेंट शुरू किया है। यहां पुलिस ने सूचना जारी करते हुए बताया कि बिना हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे कई और नियमों का उल्लंघन करने पर शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस की ये पहल आज 10 मई से शुरू हो जाएगी। इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है, जिसमें हर दिन शाम 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यातायात के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।





इन स्थानों पर बरती जाएगी सख्ती 





दुर्ग पुलिस ने शहर के 11 प्रवेश स्थानों पर मंगलवार (9 मई) को बैनर- पोस्टर और पंपलेट बांटते हुए इस पहल का प्रचार प्रसार किया। जिले के प्रमुख 11 प्रवेश स्थान कुम्हारी टोल प्लाजा, अम्लेश्वर थाना के सामने, पाटन तर्रा नाका, जामगांव आर के सामने, मचांदुर चौकी, गाडाडीह नाका, अण्डा थाने के सामने, अंजोरा चौकी के सामने, नगपुरा चौकी, बोरी तिराहा, धमधा पुलिया, नंदनी बेरला रोड पर खास चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। 





ये खबर भी पढ़िए...











इन नियमों का करना होगा पालन





दुर्ग पुलिस ने अपनी खास पहल के लिए बैनर पोस्टर और पंपलेट के जरिए प्रचार प्रसार किया है। वहीं सभी यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए है। इन नियमों में खासतौर पर बाइक चलाने के दौरान हेलमेट ना पहनना, चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट ना लगाना जैसे नियमों का गंभीरता से पालन कराया जाएगा। वहीं अन्य यातायात नियम जैसे तीन सवारी ना बैठाना, नाबालिग के वाहन चलाने और नशे में गाड़ी चलाने पर सख्ती बरती जाएगी। इस दौरान पुलिस चलानी कार्रवाई भी कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह नियम शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो शहर में उसके लिए नो एंट्री रहेगी।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Strictness on traffic in Chhattisgarh innovative experiment in Durg no entry on violation of rules छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पर सख्ती दुर्ग में इनोवेटिव एक्सपेरिमेंट नियमों का उल्लंघन पर नो एंट्री