बिलासपुर में फिर से खुलेगी चिटफंड मामलों की फाइल, फरार 33 आरोपियों को पुलिस ने किया आइडेंटिफाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में फिर से खुलेगी चिटफंड मामलों की फाइल, फरार 33 आरोपियों को पुलिस ने किया आइडेंटिफाई

BILASPUR. बिलासपुर में एक बार फिर से चिटफंड मामलों की फाइल खुलने जा रही है। पुलिस चिटफंड के दर्ज प्रकरणों की फाइल खोलने जा रही है। इसके लिए थानावार टीमों का गठन कर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और कंपनियों के संपत्तियों का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने दर्ज प्रकरणों में फरार 33 आरोपियों को आइडेंटिफाई भी किया है।



चिटफंड कम्पनियों के झांसे में आकर हजारों लोग शिकार हुए हैं



दरअसल, अत्यधिक लाभ कमाने का झांसा देकर चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश में लोगों को जमकर चूना लगाया है। बिलासपुर जिले में भी चिटफंड कम्पनियों के झांसे में आकर हजारों लोग इसके शिकार हुए हैं। सरकार ने इसकी समीक्षा करते हुए चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद बिलासपुर पुलिस एक बार फिर चिटफंड कंपनियों की फाइल खोलने जा रही है। 



65 को आइडेंटिफाई किया इसमें 32 पहले गिरफ्तार हो चुके हैं



जिले के अलग-अलग थानों में चिटफंड के करीब 22 प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें कम्पनी से जुड़े 65 आरोपियों को आइडेंटिफाई किया गया है। इसमें 32 डायरेक्टर पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन कंपनी से जुड़े 33 आरोपी अब भी फरार हैं। लिहाजा चिटफंड से संबंधित दर्ज मामलों का फाइल फिर से खोला जा रहा है। ताकि दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के साथ फरार आरोपियों का गिरफ्तारी और कंपनियों के संपत्तियों का पहचान किया जा सके। 



यह खबर भी पढ़ें






गिरफ्तार लोगों से करोड़ों की संपत्ति की भी जानकारी मिली है 



इसके लिए थानावार टीमों का गठन किया गया है। टीमें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, दूसरे जेल में निरूद्ध आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट जारी करने और कंपनी के संपत्तियों का पहचान कर प्रकरणों के निराकरण का काम करेंगी। एसपी ने बताया कि, दर्ज प्रकरणों में आरपी आइडेंटिफाई हैं। कंपनी से जुड़े कुछ आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे करोड़ों की संपत्ति की भी जानकारी मिली है। 



नई संपत्तियों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं



एसपी बिलासपुर संतोष सिंह के अनुसार करीब 33 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनके गिरफ्तारी के लिए थानावार टीमों का गठन कर गिरफ्तारी और नई संपत्तियों की पहचान कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि, जीएन गोल्ड, बीएन गोल्ड, निर्मल इंफ्राहोम सहित अन्य कई चिटफंड कंपनियों ने जिले में लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। कंपनी से जुड़े कई डायरेक्टर फिलहाल जेल की हवा भी खा रहे हैं।


CG News सीजी न्यूज Chit fund cases in Bilaspur chit fund file will open again 33 accused are absconding police identified बिलासपुर में चिटफंड मामले फिर खुलेगी चिटफंड फाइल 33 आरोपी हैं फरार पुलिस ने किया आइडेंटिफाई