कवर्धा में सरकारी नौकरी और मंत्रालय में गाड़ियां लगवाने के नाम पर 14.82 लाख की ठगी, आरोपी ने 10 लोगों को बनाया शिकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कवर्धा में सरकारी नौकरी और मंत्रालय में गाड़ियां लगवाने के नाम पर 14.82 लाख की ठगी, आरोपी ने 10 लोगों को बनाया शिकार

KAWARDHA. कवर्धा में अजीब तरह की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, 10 लोगों को सरकारी नौकरी और मंत्रालय में गाड़ियां किराए पर लगवाने के नाम पर आरोपी ने 14.82 लाख रुपए ठग लिए। शिकायत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी हितेश पिता केशव राम धुर्वे धमतरी का रहने वाला है, जो वर्तमान में जी-श्याम नगर कवर्धा में किराए के मकान में रह रहा था। कवर्धा में रहते हुए आरोपी ने अलग-अलग युवाओं से दोस्ती की। खुद को स्वास्थ्य विभाग में डीएमओ होना बताया था। आरोपी ने मंत्रालय रायपुर में अपने रिश्तेदारों को पदस्थ होना बताते हुए युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिया।



सरकारी नौकरी और किराए पर गाड़ी लगाने का झांसा देकर ठगा



झांसे में आए खिलेश्वर ने बताया कि सितंबर 2022 में आरोपी हितेश ने उसे सरकारी नौकरी लगाने के लिए 1.47 लाख रुपए लिए थे। वहीं नौकरी लगाने के लिए रोशन पटेल से 55 हजार, पिन्टू सिन्हा से 70 हजार, दिलेश ठाकुर से 4.50 लाख, रंजीत सिंह राजपूत से 35 हजार रुपए लिए, लेकिन नौकरी किसी की नहीं लगी। इसी तरह एक साल में मंत्रालय में गाड़ी किराए पर लगाने के नाम पर आरोपी ने शिव प्रसाद यादव से 63 हजार रुपए, राजकुमार जांगड़े से 1.02 लाख रुपए, जलील खान से 2 लाख रुपए, इजराइल खान से 3.40 लाख रुपए और डाकेश्वर पटेल से मोतियाबिंद का इलाज कराने 20 हजार रूपए लिए। कुल मिलाकर आरोपी ने 14.82 लाख रुपए की ठगी की है। हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। 



ये खबर भी पढ़िए...



छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनी का प्रदेश की जनता को झटका, प्रति यूनिट 49 पैसे बढ़ाए रेट, 4 महीने में दूसरी बार हुआ ऐसा



उधर, रायपुर में ठगों ने खाते से निकाले 50 हजार रुपए 



रायपुर के टिकरापारा लक्ष्मीनगर में रहने वाली एक युवती से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। युवती ने शॉपिंग साइट में खरीदी की थी, लेकिन पार्सल नहीं पहुंचा। तब इंटरनेट से युवती ने कुरियर कंपनी का नंबर ढूंढा और कॉल किया। वो नंबर ठग का था। ठग ने पार्सल 24 घंटे के भीतर मिलने का दावा किया। उसने लिंक भेजकर 2 रुपए जमा करने का झांसा दिया। युवती ने दो रुपए ऑनलाइन जमा किए। एक घंटे के भीतर उसके खाते से 50 हजार पार हो गए। जब ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो ठगी का पता चला। उसके बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है।


Chhattisgarh Cheating 14 lakhs Kawardha cheating name government job Kawardha cheating 10 people Kawardha 14.82 lakhs fraudster arrested Kawardha छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 14 लाख की ठगी कवर्धा में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी कवर्धा में 10 लोगों से 14.82 लाख की ठगी कवर्धा में ठगी करने वाला गिरफ्तार रायपुर में 50 हजार ठगे