WHO की रिपोर्ट: क्या ओमिक्रॉन का निशाना बनेंगे बच्चे? रिपोर्ट में अलग ही संकेत

author-image
एडिट
New Update
WHO की रिपोर्ट: क्या ओमिक्रॉन का निशाना बनेंगे बच्चे? रिपोर्ट में अलग ही संकेत

दुनिया भर के डॉक्‍टरों और हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने एक क्‍लीनिकल रिपोर्ट विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) को सौंपी है। जिसमें बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 2 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्‍चों के भर्ती होने की संख्‍या बढ़ी है। इस कारण आशंका जताई जा रही है कि ओमिक्रॉन (Omircon) बच्‍चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारत में ये बड़े खतरे की आहट है क्योंकि अभी यहां 18 वर्ष से कम की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की डोज नहीं लगी है।

5-14 साल के बच्चों में बढ़ रहे मामले

WHO की इसी ग्रुप ऑफ एक्‍सपर्ट ने कहा था कि वयस्क लोगों में ओमिक्रॉन (omicron Research) के मामूली लक्षण है। वहीं, ठीक एक दिन पहले WHO के यूरोप ऑफिस ने भी बताया था कि 5 से 14 साल के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां के रीजनल डायरेक्टर डॉ. हैंस क्लूज ने कहा कि यूरोप के कई देशों में बच्चों में इंफेक्‍शन के मामले दो से तीन गुना बढ़ गए हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि बुजुर्गों, हेल्थकेयर वर्कर्स और कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों की तुलना में बच्चों (omircon Effect on children) को कम गंभीर संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। अब तक दुनिया भर के 21 देशों में 432 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में कब लगेगा बच्‍चों को टीका?

भारत में बच्‍चों के लिए जायडस कैडिला के जायकोव डी (ZyCoV D) वैक्‍सीन को सितंबर में मंजूरी मिल गई है। कोवैक्‍सीन को 2 साल से ऊपर के बच्‍चों को लगाने के लिए एक्सपर्ट कमेटी ने सिफारिश की है। लेकिन ड्रग रेगुलेटर की ओर से इसे मंजूरी नहीं मिली है। वहीं, NTAGI की सोमवार को बूस्‍टर डोज और बच्‍चों के वैक्‍सीन को लेकर मीटिंग हुई थी। लेकिन इसका मसौदा अभी तैयार नहीं हो सका है। यानी बच्‍चों के लिए कोरोना टीका का अब भी इंतजार है।

IMA ने भी चेतावनी दी

भारत के लिहाज से IMA की जो रिपोर्ट आई है, उसमें कहा गया है कि भारत पहले की स्थिति में वापस आ रहा है। अगर इसे रोकने के इंतजाम नहीं किए गए तो ये एक तीसरी बड़ी लहर साबित हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी तरह फैल गया है, यहां के अस्पतालों में बच्चों की संख्या ज्यादा बढ़ी है। इसे देखते हुए आईएमए ने सभी स्कूल और कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से पालना होना चाहिए।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India Covid-19 Corona vaccine Omicron EUROPE Children Variant danger