कोरोना का कहर जारी: अमेरिकी स्टडी का दावा, लैम्डा वैरिएंट पर वैक्सीन का असर नहीं

author-image
एडिट
New Update

कोरोना का कहर जारी: अमेरिकी स्टडी का दावा, लैम्डा वैरिएंट पर वैक्सीन का असर नहीं

कोरोना वायरस का कहर अभी भी पूरी दुनिया में जारी है। कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट ने कई देशों में पना असर दिखाया है। इसी बीच एक ऐसी भी स्टडी सामने आई जिसने दावा किया कि कोरोना का लैम्डा वैरिएंट (Lambda variant) कई देशों में तेजी से फैल रहा है। लैम्डा वैरिएंट पर वैक्सीन का भी कोई असर नहीं हो रहा है। ये दावा अमेरिका में की गई एक स्टडी में किया गया।

वैक्सीन भी बेअसर

अमेरिका में इस वक्त डेल्टा वैरिएंट के कारण हाहाकार मचा है, लेकिन लैम्डा वैरिएंट जो तेजी से बढ़ रहा है वो और भी खतरनाक है। ये  वैरिएंट वैक्सीन से भी धीमा नहीं हो रहा। जापान में लैम्डा वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।  इस स्टडी में चिली का उदाहरण दिया गया है। चिली में 60 % से ज्यादा आबादी वैक्सीन की एक डोज ले चुकी है लेकिन इसके बाद भी चिली में जब से लैम्डा के केस सामने आए हैं, मामलों की संख्या में भी तेजी आ गई है।

वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट

लैम्डा वैरिएंट पर वैक्सीन बेअसर साबित हो रही है। लैम्डा वैरिएंट दिसंबर 2020 में साउथ अमेरिकी देशों में मिला था। जो अब धीरे–धीरे फैलता ही जा रहा है। इस वक्त लैटिन अमेरिका के करीब 26 देशों में इस वायरस का प्रकोप जारी है। लैम्डा वैरिएंट को अभी तक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ओर से वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित कर दिया गया है। अमेरिकी डिसीज सेंटर के मुताबिक, कुछ हदतक mRNA वैक्सीन लैम्बडा वैरिएंट को काबू में करती हुई दिखती है, लेकिन अभी  तक इसका असर नहीं दिखा है। 

अमेरिका में दोनो डोज लगवाने की अपील

अमेरिका में लोगों से अपील की जा रही है कि सभी जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें। ताकि अगर किसी को कोरोना होता भी है तो कम से कम अस्पताल जाने या गंभीर रूप से बीमार होने से बचा जा सके। 

lambda varient par corona vaccine ka asar nahi