खुशखबरी: फाइजर वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे का खुलासा, 5-11 साल के बच्चों के लिए सेफ

author-image
एडिट
New Update
खुशखबरी: फाइजर वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे का खुलासा, 5-11 साल के बच्चों के लिए सेफ

सोमवार यानी 20 सितंबर को फाइजर बायोएनटेक के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे सामने आ गए। कंपनी के मुताबिक फाइजर की वैक्सीन 5 से 11 साल के बच्चों के लिए सेफ है। ये वैक्सीन 5 से 11 साल के बच्चों की इम्युनिटी के लिए अच्छी रहेगी। कंपनी ने कहा कि उन्होंने इसके अप्रूवल के लिए आवेदन किया हुआ है। आशा है जल्द ही रेगुलेटरी बॉडी अप्रूवल भी दे देगी।

टीके की कम खुराक दी जाएगी

कंपनी के मुताबिक, 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों की तुलना में 5 से 11 साल के बच्चों को टीके की कम खुराक दी जाएगी। कंपनी यूरोपियन यूनियन, अमेरिका और दुनियाभर की रेगुलेटरी बॉडी को जल्द से जल्द क्लिनिकल ट्रायल का डेटा देगी।

भारतीयों को वैक्सीन लगना पहली प्राथमिकता

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार को अक्टूबर में 30 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज मिलने वाली है और अगले तीन महीने में 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन मिलेंगी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन मैत्री के तहत अक्टूबर-दिसंबर में वैक्सीन को तभी बाहर भेजा जाएगा जब हमारी अपनी ही जरूरतें पूरी हो जाएगी। हमारे नागरिकों का वैक्सीनेशन सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 81 करोड़ टीके लग चुके हैं। पिछले 11 दिन में 10 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है। 

the sootr pfizer vaccine is