वैक्सीन को लेकर एक और अच्छी खबर ब्रिटेन से आई है। ब्रिटेन की एक स्टडी के मुताबिक जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं, उनके संक्रमित होने का खतरा तीन गुना तक कम है, लेकिन तीन में से दो लोगों के वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी इन्फेक्टेड होने का खतरा कम है। फिलहाल वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।
98 हजार लोगों पर की स्टडी
ब्रिटेन के रियल टाइम असेसमेंट ऑफ कम्युनिटी ट्रांसमिशन (REACT-1) स्टडी में ये सामने आया है, कि देश में कोरोना संक्रमण 0.15% से चार गुना बढ़कर 0.63% हो गया है। आंकड़ों की माने तो 12 जुलाई के बाद से संक्रमण के मामले कम ही सामने आ रहे हैं। लंदन के इंपीरियल कॉलेज और इप्सोस MORI ने भी एक स्टडी की जिसमें 98 हजार लोगों को शामिल किया गया था। इस स्टडी में भी दोनों डोज लेने वालों में संक्रमण का खतरा कम बताया गया था। यह स्टडी 24 जून से 12 जुलाई के बीच की थी।
वैक्सीन सुरक्षा की दीवार
इंग्लैंड के एक डेटा से ही सामने आया है कि उनकी वैक्सीन कोरोना के सभी वैरिएंट्स पर असरदार है। फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन 96% तक असरदार है। अगर ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन के दोनों डोज लेने पर अस्पताल में भर्ती होने के चांसेस 92% तक कम हो जाते हैं।