डेल्टा वैरिएंट पर इफेक्टिव: भारत बायोटेक ने जारी किया फेज-3 का फाइनल रिजल्ट

author-image
एडिट
New Update
डेल्टा वैरिएंट पर  इफेक्टिव: भारत बायोटेक ने जारी किया फेज-3 का फाइनल रिजल्ट

हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल के फाइनल डेटा को जारी किया है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ 77.8% इफेक्टिव साबित हुई है। कोवैक्सिन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ भी 65% इफेक्टिव बतायी जा रही है।

गंभीर लक्षणों पर भी असरदार

भारत बायोटेक के मुताबिक कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले केस में वैक्सीन 93.4% असर करती है। इसके अलावा हल्के लक्षण के केस में कोवैक्सिन 63.6% असरदार है। इस समय दुनियाभर में चिंता का कारण बने हुए B.1.617.2 (डेल्टा) वैरिएंट पर इसका असर 65% साबित हुआ है। कोवैक्सिन के फेज-3 ट्रायल के नतीजे मेडरेक्सिव प्री प्रिंट सर्वर में प्रकाशित किए गए हैं।

25 हजार से ज्यादा ट्रायल

आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन का ट्रायल 25 अस्पतालों में 25,800 लोगों पर किया गया था। ट्रायल में पाया गया कि यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ काफी इफेक्टिव है। कोवैक्सिन को भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर डेवलप किया है। 3 जुलाई को कोवैक्सिन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिल सकती है।

SEC ने किया था मंजूर

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही ट्रायल का डेटा ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को सौंपा था। इसके बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की अहम मीटिंग हुई थी और वैक्सीन के फेज 3 के ट्रायल के डाटा को मंजूरी दी थी। इससे पहले भारत बायोटेक के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) को WHO ने स्वीकार कर लिया था। कोवैक्सिन को अप्रूवल दिलाने के लिए कंपनी ने 19 अप्रैल को EOI सब्मिट किया था।

कोवैक्सिन 78% असरदार