भोपाल: अब जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच भोपाल में होगी। चिकित्सा सैंपल दिल्ली भेजे जाते हैं, जिसमें समय लगता है। इंदौर में बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कहा, डेल्टा प्लस को लेकर सरकार गंभीर है। जल्द ही प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच शुरू होगी। NCDC के प्रभारी सुजीत सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आश्वस्त किया है।
नए-नए वैरिएंट
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में नए-नए वैरिएंट मिलना शुरू हो गये है। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों के हर तीसरे सैंपल में वायरस का नया वैरिएंट मिल रहा है। भोपाल में 27 जून को एक और मरीज में डेल्टा+ वायरस की पुष्टि हुई।
मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर
वहीं गुरुवार को प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। कुल 62 संक्रमित सामने आए। 22 लोगों की मौत हुई। 24 जून को रात 10 बजे तक 7.29 लाख से ज्यादातर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एक दिन में टीकाकरण में मध्यप्रदेश पूरे देश में दूसरे नंबर पर रहा ।