मध्यप्रदेश में लगभग 30 फीसदी आबादी को वैक्सीन का सिंगल डोज लग चुका है। आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाये जा चुके है। 21 जून से प्रदेश में शुरु हुए वैक्सीनेशन महाअभियान में 30 जून के पहले ही 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।
दो दिन बाद फिर वैक्सीनेशन
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला के मुताबिक 29 और 30 जून को टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा। प्रदेश में 1 से 3 जुलाई तक फिर वैक्सीनेशन महाअभियान शुरु होगा जिसमें एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे यानि एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं 2 जुलाई को नियमति टीकाकरण कार्यक्रम के चलते कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होगा। वहीं 3 जुलाई को केवल कोवैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे।
सरकार का लक्ष्य
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग के मुताबिक मध्यप्रदेश में 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने के बाद अब लोगों को पूर्ण वैक्सीनेट करने पर फोकस किया जाएगा। अब लोगों को सेंकड डोज लगाने के लिए जन जागरुकता कैंपेन चलाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश को जल्द से जल्द वैक्सीनेटेड कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स, 45 साल या 60 साल और 18+ को वैक्सीन की दूसरी डोज सही समय पर लगाने के निर्देश दिए है। प्रदेश के दूसरे जिलों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। जिन नगर पंचायतों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, मुख्यमंत्री उन्हें सम्मानित करेंगे।