पिता से वसूली: फोन चलाने पर गुस्सा किया तो 11 साल की बेटी ने 1 करोड़ रंगदारी मांगी

author-image
एडिट
New Update
पिता से वसूली: फोन चलाने पर गुस्सा किया तो 11 साल की बेटी ने 1 करोड़ रंगदारी मांगी

गाजियाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 11 साल की बेटी ने माता- पिता से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है। पेरेंट्स ने बेटी को फोन चलाने से मना किया तो उसने वॉट्सऐप नंबर को वेब से कनेक्ट कर धमकाया। कहा- पैसे नहीं दिए तो बेटे और बेटी की हत्या कर देंगे।

बेटी ने मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

पीड़ित को वॉट्सऐप पर मैसेज आया था कि 1 करोड़ की रंगदारी दो वरना तुम्हारे बेटे और बेटी को जान से मार देंगे। इसे घबरा कर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस लैपटॉप से मैसेज आया है वो पीड़ित का है।

फोन नहीं चलाने देते थे

पिता ने घर में बच्ची से सख्ती दिखाई तो बच्ची ने कुबूल किया उसने ही पिता को रंगदारी का मैसेज भेजा था। बच्ची 7 वीं में पढ़ती है। बच्ची ने बताया कि पापा फोन चलाने पर बहुत गुस्सा करते थे। घर पर भी फोन नहीं चलाने देते थे। इसलिए उसने ये हरकत की। पुलिस ने बच्ची के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने बच्ची के परिजन को उसकी काउंसलिंग करवाने को कहा।

whatsapp child murder extortion