आप के सांसद राघव की कुल संपत्ति महज 36.99 लाख, शादी पर हुए करोड़ों खर्च पर अकाली दल ने उठाया सवाल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
आप के सांसद राघव की कुल संपत्ति महज 36.99 लाख, शादी पर हुए करोड़ों खर्च पर अकाली दल ने उठाया सवाल

UDAIPUR. उदयपुर में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की हाई प्रोफाइल शादी धूमधाम से हुई। नाव में बारात लेकर राघव परिणीति संग सात फेरे लेने होटल लीला पहुंचे। इस धूमधाम के बीच अब राघव चड्ढा की शादी को लेकर बयानबाजी भी शुरु हो चुकी है। अकाली दल के महासचिव परमबंस सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए यह सवाल उठाया है कि 2019 में दिल्ली क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ते समय खुदको सबसे गरीब प्रत्याशी बताने वाले राघव ने इतनी आलीशान शादी कैसी कर ली? आखिर साल 2019 से 2023 के बीच ऐसा क्या बदलाव आ गया? बता दें निर्वाचन आयोग में 21 मार्च 2022 को दर्ज रिकॉर्ड में राघव की कुल संपत्ति महज 36 लाख 99 हजार रुपए के करीब थी।

सोशल मीडिया पर बयान हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा का वह बयान भी वायरल होने लगा है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि मैं दिल्ली का सबसे गरीब प्रत्याशी हूं, मेरे पास न बंगला है और न ही जमीन है। बता दें कि राघव और परिणीति की शादी में उदयपुर के सबसे लग्जरी होटल लेक पैलेस और होटल लीला में कई कमरे बुक कराए गए थे। वहीं होटल इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट दावा करते हैं कि शादी में कम से कम 2 से 3 करोड़ रुपया तो खर्च हुआ ही होगा।

यह कह रहे होटल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट

होटल इंडस्ट्री के विशेषज्ञ का अनुमान है कि शादी में काफी खर्च हुआ है। लीला का महाराजा सुइट बुक किया गया है। जिसका एक दिन का किराया 10 लाख रुपए है। शादी में 200 मेहमान आए थे। उन्हें ठहराने यदि 100 रूम भी बुक किए गए तो प्रति रूम 1 लाख रुपए की दर से रोज का किराया 1 करोड़ रुपए होता है। कई मेहमान तो दो दिन भी ठहरे थे। गार्डन और अन्य बुकिंग पर 50 लाख से ज्यादा का खर्च आया है। संगीतकार नवराज हंस और डीजे सुमित की फीस अलग है।

कई नामचीन हस्तियां पहुंची शादी में

राघव और परिणीति की शादी में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी पहुंचे थे। इसके अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, आप नेता संजय सिंह, संजीव अरोड़ा, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, विक्रमजीत सिंह साहनी, कारोबारी अशोक मित्तल, ज्योतिषाचार्य विनोद ने भी शादी में शिरकत की।

परिणीति की नेटवर्थ है 60 करोड़ से अधिक

हालांकि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए से ज्यादा है, ऐसे में उनका शादी में 2 से 3 करोड़ रुपए खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन राघव चड्ढा राजनैतिक शख्सियत हैं, ऐसे में उनकी शादी पर सवाल उठना भी लाजमी है।



Raghav-Parineeti's marriage questions raised on expenses Rahul's property is only Rs 37 lakh Akali Dal raised questions राघव-परिणीति की शादी खर्च पर उठे सवाल राहुल संपत्ति महज 37 लाख अकाली दल ने उठाया सवाल