नए संसद भवन में मंत्रियों को कमरे आवंटित, शाह औ राजनाथ को मिला ग्राउंड फ्लोर, सिंधिया फर्स्ट फ्लोर पर, जानिए कहां कौन बैठेगा?

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
नए संसद भवन में मंत्रियों को कमरे आवंटित, शाह औ राजनाथ को मिला ग्राउंड फ्लोर, सिंधिया फर्स्ट फ्लोर पर, जानिए कहां कौन बैठेगा?

NEW DELHI. नया संसद भवन शुरू से ही सुर्खियों में है। अब यहां संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले नए संसद में मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन कर दिया गया है, जिसकी सूची सामने आई है।11 वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरे आवंटित किए हैं। इन कमरों को हाईटैक बनाया गया है। इसमें कई तरह की सुविधाएं हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरे दिए गए हैं। मंत्री संसद के विशेष सत्र के दौरान नए कमरों में शिफ्ट करेंगे। बता दें कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले ससंद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है।.

फर्स्ट फ्लोर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज

नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत किरेन रिजुजु, आर के सिंह आदि को फर्स्ट फ्लोर पर कमरा मिला है।

ग्राउंड फ्लोर : अमित शाह, राजनाथ समेत कई मंत्री बैठेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जी 33, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जी 34 कमरा दिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी 31, पीयूष गोयल जी 30, निर्मला जी 12, तोमर जी 11, जयशंकर जी 10 में बैठेंगे, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत किरेन रिजुजु, आर के सिंह आदि को फर्स्ट फ्लोर पर कमरा मिला है। मौजूदा संसद भवन में भी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर कमरा दिया गया था।

17 सितंबर को नए संसद भवन में फहराया जाएगा तिरंगा, उसी दिन है पीएम मोदी का जन्मदिन

17 सितंबर यानी कल नए संसद भवन में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशेष सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले औपचारिक तौर पर तिरंगा फहराने की योजना बनाई जा रही है। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर हर निर्माणाधीन इमारत में पूजा का आयोजन होता है, लेकिन इस बार संसद की नई इमारत में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम रखा गया है। ये कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से होगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है।

गज द्वार के सामने राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने नई इमारत का निर्माण किया है। विभाग ने तीन औपचारिक प्रवेश द्वारों में से एक ‘गज द्वार’ के सामने राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। संसद की नई इमारत में इस तरह का पहला और औपचारिक ध्वजारोहण होगा।

सत्र की पुरानी बिल्डिंग से होगी शुरुआत, नए भवन में होगा शिफ्ट

सूत्रों के मुताबिक, 18 से 22 सितंबर तक चलने वाला विशेष सत्र पुराने भवन में शुरू होगा और फिर नए भवन में चलेगा, यह नई संसद में आयोजित होने वाला पहला सत्र होगा, जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधान मंत्री ने किया था।

कर्मचारियों की ड्रेस भी नई

लोकसभा सचिवालय के आदेश के मुताबिक मार्शल, सुरक्षा कर्मचारियों, अधिकारियों, चैंबर अटेंडेंट और चालकों को नई वर्दी जारी की गई है, जिसे नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने के बाद उन्हें पहनना होगा। नौकरशाहों के बंद गला सूट की जगह मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहननी होगी। उनके लिए तय की गई कमीज पर पुष्प का डिजाइन छपा होगा। कर्मचारी खाकी रंग की पैंट पहनेंगे। संसद के दोनों सदनों में मार्शल की नई पोशाक में अब मणिपुरी पगड़ी शामिल होगी। संसद के सुरक्षा कर्मचारी नीले सफारी सूट के बजाय सेना की वर्दी जैसी पोशाक में नजर आएंगे।

New Parliament House नया संसद भवन rooms allotted in the new Parliament House new dress for officers in the new Parliament House ministers got new rooms नए संसद भवन में कमरे आवंटित नए संसद भवन में अफसरों की नई ड्रेस मंत्रियों को मिला नया कमरा