अब ऑनलाइन घर पर ही बनवाया जा सकेगा आयुष्मान कार्ड, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान...

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अब ऑनलाइन घर पर ही बनवाया जा सकेगा आयुष्मान कार्ड, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान...

NEW DELHI. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया में देशवासियों को एक बड़ी सौगात पिछले दिनों दी। जिसके जरिए आयुष्मान कार्ड के पात्र अब ऑनलाइन प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ऐप और स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट http//beneficiary.nha.gov.in पर जाकर खुद ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। आइए स्टेप बाई स्टेप आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बताते हैं।

1. सबसे पहले पात्र लाभार्थी को विभाग की वेबसाइट http//beneficiary.nha.gov.in  पर जाना होगा। वेब पेज के दाहिनी ओर बेनिफिशियरी विकल्प के बॉक्स पर क्लिक करना होगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर टाइप कर ओटीपी वेरिफाई करना होगा।

2. लॉगिन के बाद योजना का नाम चयनित करें। सर्च बाई के विकल्प में दिख रहे फैमिली आई को चुनें और राशन कार्ड संख्या डालें। इसके बाद दाहिनीं ओर दिए आइकन पर क्लिक करें।

3. अगर परिवार आयुष्मान योजना का पात्र होगा तो परिवार के समस्त सदस्यों की सूची खुल जाएगी। जिस सदस्य का कार्ड बनवाना हो उसके नाम के आगे दिए आइकन को क्लिक करें। आधार संख्या डालें और वेरिफाई पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें।

4. जिसके बाद एक कंसेंट फार्म खुलेगा। जिसके सभी विकल्पों पर टिक करें। दाहिनी ओर अलाउ बटन पर क्लिक करें। जिसमें ऑथेंटिक बटन पर क्लिक करें।

5. अगली स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में दिखेगा। आधार ओटीपी चुनकर वेरिफाई करें। पुनः एक फार्म खुलेगा जिसके सभी विकल्पों पर टिक करें। जिसके बाद लाभार्थी संबंधित सूचना और फोटो खुल जाएगा।

6. दाहिनी ओर कैप्चर फोटो के नीचे आइकन पर क्लिक करें। मोबाइल कैमरे से फोटो खींचकर प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करें।

7. एडिशनल इंफोर्मेशन में मोबाइल नंबर पर नो विकल्प चुनें। अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें। फोटो के नीचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80 प्रतिशत से ज्यादा होने पर बॉक्स खुलेगा जिसमें ओके बटन पर क्लिक कर अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लें।

ऐप के जरिए भी बनेगा आयुष्मान कार्ड

वेबसाइट के अलावा नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से तैयार किया गया ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। ऐप डाउनलोड कर आधार नंबर देना होगा। इसके बाद संबंधित लाभार्थी से जो जानकारी मांगी जाएगी उसे चरणबद्ध तरीके से ऐप में दर्ज करना होगा। कार्ड बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 पर ली जा सकती है।

सफेद राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा लाभ

सरकार अब लाल राशन कार्ड धारकों को योजना का लाभ देने के बाद सफेद राशन कार्ड धारकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दे रही है। हालांकि परिवार के सिर्फ 6 सदस्यों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए सरकार ने प्रशासन को टारगेट भी दे दिया है।





Ayushman Card आयुष्मान कार्ड Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Mansukh Mandaviya प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मनसुख मांडविया