बारामूला में दो आतंकी ढेर, कोकरनाग में सेना का रॉकेट लॉन्चर से हमला, भागते दिखे आतंकी, राजौरी में भारी मात्रा में हथियार बरामद

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बारामूला में दो आतंकी ढेर, कोकरनाग में सेना का रॉकेट लॉन्चर से हमला, भागते दिखे आतंकी, राजौरी में भारी मात्रा में हथियार बरामद

BARAMULLA/RAJOURI. कश्मीर के तीन इलाकों में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है। बारामूला में एलओसी के पास उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार (16 सितंबर) को सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि दो से ज्यादा आतंकियों की तलाश जारी है। दूसरी ओर, कोकरनाग में सेना लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है। जवानों के रॉकेट लॉन्चर से हमला करने पर कुछ आतंकी भागते नजर आए। सेना की कार्रवाई जारी है। तीसरा मामला, राजौरी का है। राजौरी में 12 सितंबर को हुई मुठभेड़ के बाद सेना के तलाशी अभियान में 16 सितंबर को एक-47, गोलियों समेत कई हथियार मिले हैं। दो स्थानों पर सेना की कार्रवाई जारी है, वहीं राजौरी में मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। सेना ने पांच दिन में चार आतंकियों को मार गिराया है, वहीं इसमें हमारे चार जवान शहीद हो चुके हैं।

पिछले 6 दिनों में तीसरी मुठभेड़

पहली : 11 सितंबर को राजौरी में दो आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था।

दूसरी : 13 सितंबर को अनंतनाग के कोकेरना में 4 जवान शहीद हुए, वहीं अब भी दो आतंकियों की तलाश जारी है।

तीसरी : 16 सितंबर बारामूला के उरी, हथलंगा इलाके दो आतंकी ढेर किए। तलाशी अभियान जारी।

1- बारामूला : एलओसी के पास सेना की कार्रवाई जारी

बारामूला के एलओसी के पास उरी, हथलंगा इलाके में इलाके में शनिवार (16 सितंबर) सुबह आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। अब सेना दो आतंकियों की तलाश कर रही है।

2- कोकरनाग : एनकाउंटर का आज पांचवा दिन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पांचवें दिन भी जारी है। आतंकियों की हरकत आसमान से भी नजर रखी जा रही है। जिस जगह पर आतंकी छीपे हैं, वो पहाड़ी एरिया है, जिससे ऑपरेशन में मुश्किलें भी आ रही हैं। जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। कश्मीर एडीजीपी ने कहा कि यहां 2-3 आतंकी फंसे हुए हैं। उन सभी को मार गिराया जाएगा। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के छुपने के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने बमबारी कर ध्वस्त कर दिया है। 16 सितंबर को आतंकियों का सफाया होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि यहां सेना और बमबारी कर सकती है। इस समय ऑपरेशन अपने अंतिम चरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि लश्कर कमांडर उजैर खान यहां एक आतंकी के साथ छिपा हुआ है। जहां सेना का यह ऑपरेशन चल रहा है वो दुर्गम पहाड़ी इलाका है। इसलिए दिक्कतें भी आ रही हैं।

भागते नजर आया आतंकी

सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन का एक ड्रोन फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकवादी भागते हुए नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के अवर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ’एक्स‘ पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि फंसे हुए दो-तीन आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा। जंगलों की तरफ मोर्टार के गोले दागे जा रहे हैं, वहीं हवाई निगरानी के लिए ड्रोन को सेवा में लगाया गया है।

कोकेरनाग इलाके में चार जवान हो गए शहीद

बुधवार (13 सितंबर) को दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर आशीष धोंचक, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और एक सैनिक शहीद हो गए थे।

मेजर की मां ने उठाए सवाल- सरकार उसे बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दे सकी

शहीद मेजर आशीष की मां कमला ने अंतिम संस्कार के बाद सरकार को जमकर कोसा। आशीष की मां का एक न्यूज चैनल को दिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रही हैं कि अगर सरकार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीद कर देती तो सारे बच जाते। सरकार क्या कर रही है?

3- राजौरी: मुठभेड़ स्थल से बरामद हुईं AK-47 और गोलियां

राजौरी में 12 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान एक जवान की मौत हो गई थी और दो आतंकी मारे गए थे। यहां सर्चिंग के दौरान एक आर्मी डॉग की भी मौत हो गई। राजौरी में एनकाउंटर खत्म हो गया है। हालांकि सर्चिंग के दौरान सेना ने मुठभेड़ स्थल से AK-47, गोलियां और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

कश्मीर में इस साल अब तक 40 आतंकी मार गिराए

कश्मीर के हंदवाड़ा में 30 मार्च 2020 को 18 घंटे चले हमले में कर्नल, मेजर और सब-इंस्पेक्टर समेत पांच अफसर शहीद हुए थे। इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर में 40 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 8 ही स्थानीय थे और बाकी सभी विदेशी थे।

Terrorist action in Jammu and Kashmir Army killed terrorists action in Baramulla searching in Kokernag crackdown on terrorists जम्मू-कश्मीर में आतंकी कार्रवाई सेना ने आतंकी ढेर कि बारामुला में कार्रवाई कोकरनाग में सर्चिंग आतंकियों पर शिकंजा