जख्म ना कुरेदो: 26/11 पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ‘मन’ को घेरा, BJP का तंज

author-image
एडिट
New Update
जख्म ना कुरेदो: 26/11 पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ‘मन’ को घेरा, BJP का तंज

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने 26/11 हमले को लेकर अपनी ही सरकार यानी UPA-2 को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मनीष ने लिखा कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करके आपने (मनमोहन सिंह ने) अपनी कमजोरी (Weakness) दिखाई। मनमोहन सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। एक वक्त आता है, जब शब्दों से ज्यादा कार्रवाई बोलती है। अपनी किताब में मनीष ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी। मनीष की किताब '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India' अगले कुछ दिनों में मार्केट में आने वाली है।

किताब में भारत में घटी घटनाओं का जिक्र

मनीष के मुताबिक, किताब में पिछले 20 साल में भारत ने जिन प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का सामना किया, उनका वर्णन है। मनीष पर कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे हैं। किताब के अंश सामने आने के बाद सीनियर लीडर एके एंटनी, सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। एंटनी, कांग्रेस की अनुशासन समिति (Disciplinary Committee) के अध्यक्ष हैं।

बीजेपी का तंज

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस तथ्य के बाद आज स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस की जो सरकार थी वो निठल्ली, निकम्मी थी। राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भारत की अखंडता की भी चिंता नहीं थी। कांग्रेस शासन में मंत्री रहे मनीष तिवारी जी ने स्वीकारा है कि उनकी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था।

खुर्शीद की किताब पर भी विवाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid Book) ने हाल ही में अपनी किताब 'Sunrise over Ayodhya' लॉन्च की थी। किताब के कुछ अंशों ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसमें उन्होंने लिखा कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को यहां फॉलो करें:

">Facebook Twitter Instagram Youtube

बीजेपी का तंज Congress leader The Sootr BJP taunts book Manish Tewari surrounds Manmohan Singh Govt 26/11 Attack 26/11 हमले को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मनमोहन को घेरा मनीष तिवारी का कांग्रेस सरकार पर हमला