पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 5 दिसंबर का दिन काफी खास होने वाला है। इसी दिन फैसला हो जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होगी या फिर नहीं। इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत भी कराया जा सकता है। यह सभी मामले गुरुवार को ही क्लियर हो जाएंगे। दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में ही होनी है। मगर टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है।
चार राज्यों में भूकंप के झटके
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। झटके सुबह 07:27 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक लगे। शुरुआती जानकारी के हिसाब से भूकंप में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। झटके महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में महसूस किए गए।
संभल जाने से पहले रोके गए राहुल और प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया। राहुल गांधी के काफिले को सुरक्षा कारणों से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरे को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।
नीचे पुरानी खबरें हैं....
पीएम मोदी ने एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report देख ली है। उन्होंने फिल्म देख कहा है कि निर्माआओं को बधाई देनी चाहिए। पीएम मोदी ने एक्स पर कई सारी तस्वीरें भी साझा की हैं, उन्होंने अपने एनडीए के कई साथियों के साथ विक्रांत की फिल्म देखी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि एनडीए के सांसदों के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखी। निर्माताओं ने जो मेहनत की है, उसकी मैं तारीफ करता हूं। एक्टर विक्रांत मैसी ने भी इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि पीएम मोदी ने खुद उनकी फिल्म देखी। वैसे इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी यह फिल्म देखी थी, उन्होंने उसकी जमकर तारीफ भी की और उसे सत्य की जीत भी बताया था। अमित शाह ने द साबरमती रिपोर्ट देख बोला था कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली इकोसिस्टम कितनी जोरदार कोशिश करता है, मगर ये सच को हमेशा के लिए नहीं छिपाया जा सकता है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इस इकोसिस्टम को एक अतुलनीय साहस के साथ नकारती है।
केरल में भारी बारिश का अलर्ट
केरल में 2 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है। क्योंकि समुद्र में ऊंची लहरें और तेज हवाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं। इसके अलावा भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। जिसके लिए लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट केरल के चार जिलों के लिए जारी किया है। आने वाले 3 दिनों में कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
बारिश का रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को केरल के 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, सोमवार, 2 दिसंबर को राज्य में कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। IMD ने जिन जिलों के अलर्ट जारी किया है उसमें उत्तरी जिलों जिसमें मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर शामिल हैं। वहीं, रविवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक