नवाजुद्दीन ने की थी वॉचमैन की नौकरी, आज हैं 96 करोड़ की संपत्ति के मालिक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नवाजुद्दीन ने की थी वॉचमैन की नौकरी, आज हैं 96 करोड़ की संपत्ति के मालिक

Mumbai. बॉलीवुड अभिनेत्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) 19 मई को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बर्थडे (birthday) की शुभकामनाएं दे रहे है। नवाजुद्दीन आज भले ही एक बड़े स्टार (star)  हो लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने वॉचमैन (watchman) की नौकरी की। उनकी जिंदगी में कई मुश्किलें आई लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया। आज उन्हें देश और विदेश में भी पसंद किया जाता है। आइए बताते है आपको उनकी लाइफ के कुछ किस्से....





नवाजुद्दीन ने की वॉचमैन की नौकरी





नवाजुद्दीन का जन्म 19 मई 1974 को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)के बुढ़ाना गांव में हुआ। वे 8 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनके सिर पर घर की बहुत सारी जिम्मेदारिया थी। इस वजह से उन्हें वॉचमैन की भी नौकरी करनी पड़ी। इसके अलावा उन्होंने कई छोटे-मोटे काम भी किए। नवाजुद्दीन नौकरी के दिनों में अपने साथियों के साथ नाटक देखने जाया करते थे। वे बचपन से ही एक्टर (actor)बनना चाहते है। 1999 में नवाजुद्दीन एक्टर बनने के लिए मुंबई आ गए। 





फिल्म सरफरोश में मिला मौका





मुंबई में नवाजुद्दीन को फिल्म सरफरोश (Sarfarosh ) में एक छोटा सा रोल प्ले करने का मौका मिला। इसके बाद नवाजुद्दीन को शूल, जंगल और मुन्नाभाई एमबीबीएस समेत कई अन्य फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल मिले। तीन साल नवाजुद्दीन के लिए बेहद खराब रहे। फिल्मों में उन्हें काम तो मिल रहा था, लेकिन उन पैसों से घर चलाना उन के लिए काफी मुश्किल था। एक समय ऐसा भी आया जब नवाजुद्दीन घर का किराया तक नहीं दे सके। इसके बाद वे  एनएसडी के सीनियर से साथ रहने लगे। हालांकि सीनियर ने उन्हें इसी शर्त पर रखा कि वे उनका खाना बनाएंगे।  2010 में नवाजुद्दीन की रिलीज हुए फिल्म पीपली लाइव (Peepli Live) से उन्हें देशभर में पहचान मिली।





नवाजुद्दीन का वर्कफ्रंट





नवाजुद्दीन 96 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वे जल्द ही सीरीज सेक्रेड गेम्स 3 में नजर आएंगे। 



बॉलीवुड Mumbai Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी birthday बर्थडे actor एक्टर watchman Muzaffarpur Sarfarosh वॉचमैन मुजफ्फरपुर सरफरोश