BHOPAL. सोनी टीवी पर आने वाला रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’इन दिनों खूब चर्चा में हैं। ये शो अलग-अलग तरह का खाना पकाने का रियलिटी शो है, जिसमें पूरे भारत से लोग आते है। इसी शो में तमिलनाडु की मारवाड़ी जैन अरुणा विजय नजर आ रहीं है। इन्होंने मास्टर शेफ इंडिया में टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। लेकिन टॉप-10 में आने के बाद उन्होंने 25 लाख की इनामी दौड़ से हटने का फैसला किया। अरुणा ने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें डिश में अंडा डालने के लिए कहा गया था। अरुणा ने अपनी डिश में अंडा डालने से साफ मना कर दिया। अरुणा के इस फैसले से पूरे जैन समाज इस वक्त गौरवान्वित महसूस कर रहा होगा।
25 लाख को ठुकराया,लेकिन डिश में नहीं डाला अंडा
दरअसल अरुणा को मास्टर शेफ इंडिया में टॉप- 10 में आने के बाद एक नया टास्क दिया गया। इस टास्क में उन्हें डिश में अंडे को डालना था और ये जरूरी था। लेकिन अरुणा ने स्पष्ट मना किया कि वह अंडे को डिश में नहीं डालेंगी। अरुणा ने 25 लाख की इनामी दौड़ से हटने का फैसला किया।
I gave up the immunity pin for an egg,
PROUD JAIN
“You never run behind success leaving your principles, let success follow you respecting your values. Your values makes you a winner”#MasterChefIndia #eggchallenge #proudjain #ahimsaparmodharam #Jainism #immunitypin pic.twitter.com/RFLhi5uEYI
— Aruna vijay (@VjcarsOfficial) February 3, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
अरुणा ने ट्वीट कर ये लिखा
चेन्नई से मास्टरशेफ इंडिया की प्रतियोगी अरुणा विजय ने साउथ भारतीय डिश की खोज के बारे में बात की और बताया कि कैसे यह सिर्फ इडली, डोसा और चावल तक ही सीमित नहीं है; साउथ भारत में और भी बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि कई लोग साउथ भारतीय भोजन को हल्के में लेते हैं और मानते हैं कि हम केवल इडली, डोसा और चावल खाते हैं। वैसा नहीं है। इस प्रकार के स्टीरियोटाइप को खारिज करने का मौका मिलने से मुझे खुशी महसूस होती है। मुझे इसका प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। मैं तमिलनाडु और इसके स्वादिष्ट भोजन के बारे में लोगों की मानसिकता को विकसित करने में सक्षम हो जाऊंगा। एक समृद्ध राज्य हैं, जो स्वाद से भरपूर है और मैं केवल तमिल डिश के बारे में प्रचार करने का एक माध्यम हूं।
Appreciate that you kept your vegetarian values above a mere competition...#jain #jaincommunity https://t.co/gcTlUoEgf5
— Anuradha Goyal (@anuradhagoyal) February 4, 2023
अरुणा शो के टॉप- 10 में शामिल थीं
मास्टरशेफ इंडिया में टॉप- 10 में भारत के अलग-अलग जगह के लोग शामिल है। इसमें कोलकाता से प्रियंका कुंडू बिस्वास, चेन्नई से अरुणा विजय, मुंबई से उर्मिला जमनादास, बैंगलोर से प्रिया विजान, कोलकाता से द्युति बनर्जी, असम भुवनेश्वर से अविनाश पटनायक, जागीरोड गांव अमलीघाट से संता शर्मा, गुवाहाटी से नाजिया सुल्ताना, सिरसा से गुरकीरत सिंह, यशु वर्मा गाजीपुर सिटी से कमलदी प कौर, लखनऊ से सचिन खटवानी, मुंबई से सुवर्णा विजय बागुल, बैंगलोर से दीपा चौहान, तिनसुकिया से नयनज्योति सायका और लखनऊ से विनीत यादव शामिल हैं। लेकिन इस रेस से अरुणा बाहर हो गईं है। ये शो देश भर से कुल 36 लोग शामिल थे। ये शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है।