पोर्न फिल्म केस: कुंद्रा के ऑफिस पर छापा, कंटेंट अपलोड करने वाला सर्वर सीज

author-image
एडिट
New Update
पोर्न फिल्म केस: कुंद्रा के ऑफिस पर छापा, कंटेंट अपलोड करने वाला सर्वर सीज

मुंबई. पुलिस ने पोर्न फिल्म केस में राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापा मारा। बुधवार शाम हुई कार्रवाई में पुलिस ने कुंद्रा के ऑफिस में लगे कुछ कम्प्यूटर्स की हार्ड डिस्क और सर्वर को सीज कर दिया। माना जा रहा है कि यहीं से पोर्न वीडियोज को वी ट्रांसफर के जरिए अपलोड किया जाता था। कुछ कागजात, कुंद्रा का एक आईफोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया है। इसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।

शिल्पा से भी जल्द इन्क्वायरी

पुलिस जल्द ही इस मामले में एक्ट्रेस और कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है। कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं। इसके अलावा उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। पुलिस के मुताबिक, बख्शी इस मामले में सह अभियुक्त हैं। बख्शी 'हॉटशॉट' ऐप का निर्माण करने वाली केनरीन कंपनी के सह-मालिक हैं।

पोर्न ऐप मैनेज करने हर महीने 3-4 लाख रुपए चार्ज करती थी

जांच में सामने आया है कि कुंद्रा ने हॉटशॉट ऐप को मेंटेन करने के लिए दो कर्मचारियों को विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पेरोल पर रखा था। केनरीन कंपनी के हॉटशॉट ऐप को मैनेज और मेंटेन करने के लिए विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड हर महीने 3-4 लाख रुपए चार्ज करती थी।

एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कमाते थे कुंद्रा

पोर्न फिल्म रैकेट में गिरफ्तार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति की गिरफ्तारी के बाद एक और नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा को एक दिन में कई बार 10 लाख से ज्यादा की कमाई हुई। पोर्न फिल्म बनाने और ऑनलाइन ऐप के जरिए पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार कुंद्रा फिलहाल 23 जुलाई तक मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं। उनके बैंक खाते की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुई हैं, जिसके एनालिसिस से यह पता चला है कि कुंद्रा की कंपनी को एक दिन में 50 हजार से 10 लाख रुपए तक एक दिन में कमाई होती थी।

Raj Kundra Mumbai Police company WhatsApp Chat Porn Film Case Porn