खुले आसमान और चलते ट्रैक्टर में हुआ लड़की का जन्म, कॉल करने पर नहीं आई जननी

author-image
एडिट
New Update
खुले आसमान और चलते ट्रैक्टर में हुआ लड़की का जन्म, कॉल करने पर नहीं आई जननी

शिवपुरी. जिले के कोलारस में लगातार प्रसूताओं को प्रसव पीड़ा से अधिक सरकारी सिस्टम पीड़ा दे रहा है। तेंदुआ स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता के परिजनों से नेंग के रूप में रिश्वत वसूलने का मामला शांत हुआ ही था कि अब एक और मामला सामने आया है। इस मामले में प्रसूता ने खुले आसमान और चलते ट्रैक्टर में लड़की को जन्म दिया हैं। बार-बार कॉल करने पर जननी(एम्बुलेंस) नहीं आई। 





यह है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार 10 मार्च की देर रात कोलारस नगर के पास बैरसिया गांव की निवासी सबीना आदिवासी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। बार-बार जननी एक्सप्रेस को फोन किया लेकिन जननी नहीं आई, इधर लगातार प्रसव पीड़ा बढ़ रही थी। सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रसूता को ट्रैक्टर से कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र ले जाना पड़ा।





ट्रैक्टर में हुआ प्रसव: कोलारस नगर में प्रवेश करते ही KPS स्कूल के पास प्रसूता सबीना को तेज दर्द होने लगा। साथ में आई महिलाओं ने खुले आसमान और चलते ट्रैक्टर पर सबीना का प्रसव करा दिया। बताया जा रहा हैं कि सबीना आदिवासी ने बच्ची को जन्म दिया है। इसके बाद जच्चा-बच्चा को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां नर्सिंग स्टाफ ने दोनों को भर्ती किया।



shivpuri शिवपुरी Kolaras Leopard Health Center Maternity Sabina Tribal कोलारस तेंदुआ स्वास्थ्य केंद्र प्रसूता सबीना आदिवासी