INDORE:एप्पल अस्पताल ने भर्ती करने से पहले कहा मरीज के लिए यहीं से खरीदना होगी दवा, परिजन ने की शिकायत, मेडिकल स्टोर सील

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE:एप्पल अस्पताल ने भर्ती करने से पहले कहा मरीज के लिए यहीं से खरीदना होगी दवा, परिजन ने की शिकायत, मेडिकल स्टोर सील

द सूत्र, INDORE





भंवरकुआं चौराहा स्थित एप्पल अस्पताल में मरीज के साथ लूट को लेकर एक बार फिर कलेक्टोरेट में शिकायत हुई। इसके बाद जिला प्रशासन ने टीम बनाकर अस्पताल पर जांच शुरू की और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। कचरा निपटान भी सही नहीं पाया गया, जिसके चलते नगर निगम ने भी एक लाख का अर्थदंड किया है। दरअसल प्रकाश पारवानी ने कलेक्टर को शिकायत की थी, जिसमें कहा था कि वह अपनी मां को भर्ती करने के लिए गए थे लेकिन वहां अस्पताल प्रबंधन ने एक फार्म दिया जिसमें लिखा था कि यहीं से दवाएं लेना होगी और यहीं पर जांच कराना होगी। इससे सहमति नहीं होने पर मरीज को भर्ती नहीं किया गया और मां को लेकर मैं लौट गया।









apple medical sealed





जांच में पाया बैड के मुताबिक डॉक्टर पर्याप्त नहीं





जांच के दौरान यह भी पाया गया कि अस्पताल है तो 200 बैड का लेकिन यहां सुविधाएं, डॉक्टर की संख्या पर्याप्त नहीं है। इसलिए निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल सुविधाएं होने तक सौ बैड के हिसाब से ही चलेगा। अस्पताल के मेडिकल स्टोर की मंजूरी भी निलंबित हो गई है।  





कोरोना में भी हुई थी अस्पताल की शिकायत





अस्पताल प्रबंधन अमित सोनी का है। इस अस्पताल द्वारा मरीज के साथ लूटमारी का यह पहला मौका नहीं है, इसके पहले कोविड के दौरान कई मरीजों ने इसकी शिकायत की, रेमडेसिवीर जैसी दवा को लेकर भी मरीजों को परेशान किया गया, तब भी अस्पताल की दवा दुकान को बंद कराया गया था।



Apple एप्पल अस्पताल Hospital मरीज said before admission the patient to buy medicine from here the family complained the medical store was sealed ने भर्ती करने से पहले यहीं से खरीदना होगी दवा परिजन ने की शिकायत मेडिकल स्टोर सील