कुश्ती ने देश पर बरसाए गोल्ड मेडल, दीपक, बजरंग और साक्षी ने जीते मेडल, अब 5वें नंबर पर हम

author-image
New Update

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022)  के 8वें दिन भारत (India) 7वें पायदान पर था लेकिन जैसे ही कुश्ती में मेडल मैच शुरू हुए पदक तालिका में भारत ने भी दो पायदान का छलांग लगा दी. अब वह 9 गोल्ड के साथ 5वें स्थान पर है...2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती (Wrestling) में भारत ने तीसरा गोल्ड (Gold Medal) जीता . दीपक पूनिया (Deepak Poonia) से पहले बजरंग पूनिया (Bajrang Poonia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने गोल्ड जीता.भारत के दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता.इससे पहले भारत की अंशू मलिक ने 57 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, वह फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं.