संजय गुप्ता, INDORE.बीएसएफ का सीएसडब्ल्यूटी (सेंट्रल स्कूल ऑफ वैपंस एंट टैक्टिक), इंदौर देश का पहला ऐसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल हो गया है, जिसका कैंपस ईट राइट घोषित हुआ है। यानि कि यहां पूरी साफ-सफाई और शुद्धता के साथ भोजन बनता है। इसके साथ ही एफएसएसएआई द्वारा इंदौर के प्रतिष्ठित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज,आईआईएम इंदौर संस्थान, जहां पर प्रतिदिन बहुत सारे लोगों का खाना बनता है,इन सभी को भी ईट राइट सर्टिफिकेट मिला है। संस्था री क्वालिटेक ने हर्बालाइफ न्यूट्रिशन के साथ मिलकर यहां कैंपस में से एफ.एस.एस.ए.आई के नियमों का पालन कराया और सर्टिफिकेशन कराया।
कलेक्ट्रेट में दिया गया सर्टिफिकेट
सी एस डब्ल्यू टी बीएसएफ इंदौर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का पहला ऐसा कैंपस है, जिसको ईट राइट केंपस का सर्टिफिकेट एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा प्राप्त हुआ। कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने सभी संस्थानों को ईट राइट कैंपस के सर्टिफिकेट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी संस्थान समाज की प्रतिष्ठित संस्थानों में से है और बाकी लोग इनका अनुसरण करते हैं। इन संस्थानों को सर्टिफिकेट के द्वारा प्रोत्साहित करने का उद्देश्य यह था कि बाकी लोग भी एफ.एस.एस.ए.आई के नियमों का पालन करें और इनका अनुसरण करेंगे।
इन्होंने लिया सर्टिफिकेट
इस मौके पर भूपेंद्र प्रताप, 2IC (CSWT BSF), जयनाथ यादव (IIM इंदौर), डॉ शैलेश राय (MGM मेडिकल कॉलेज), अमृत प्रीतम (कॉमसिन) से उपस्थित थे। हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन दिल्ली से समीर माथुर, यारी क्वालिटी से यशी श्रीवास्तव और सर्टिफिकेशन एजेंसी वाई. क्यू बिजनेस इंश्योरेंस से धीरज श्रीवास्तव मौजूद थे। सभी संस्थानों ने भविष्य में भी एफ.एस.एस.ए.आई के नियमों का पालन करने के लिए सहमति दी और अन्य कैंपस में भी इनको लागू कराना सुनिश्चित किया। कार्यक्रम में खाद्य विभाग की ओर से पुष्पक द्विवेदी उपस्थित थे। खाद्य विभाग के प्रमुख होने के तौर और ईट राइट चैलेंज में इंदौर को नंबर वन पर लाने के लिए सभी ने अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर का सम्मान किया गया।