इंदौर में सड़क बनाने के लिए रिजर्व थी जमीन, नफीस बेकरी के मालिक ने किया कब्जा, प्रशासन ने हटाया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में सड़क बनाने के लिए रिजर्व थी जमीन, नफीस बेकरी के मालिक ने किया कब्जा, प्रशासन ने हटाया

संजय गुप्ता, INDORE. नगर निगम ने सोमवार (17 अक्टूबर) सुबह नफीस बेकरी के मालिक अब्दुल रहीस के सड़क निर्माण के लिए आरक्षित  जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम ने करीब 20 हजार वर्गफीट का कब्जा हटाया। यह जमीन कनाडिया से खजराना मंदिर के आरई टू लिंक रोड निर्माण के लिए आरक्षित है।



publive-image

 

 



जेसीबी की मदद से तोड़ा



दरअसल अब्दुल रहीस ने इस जमीन पर कब्जा कर बिना मंजूरी के अधिक निर्माण कर क्राउन कम्युनिटी हॉल बनाया था। निगम ने इससे पहले भी कई बार अब्दुल को क्राउन कम्युनिटी हॉल के संबंध में बिना अनुमति/अवैध निर्माण हटाने के संबंध में सूचना दी थी। लेकिन बेकरी संचालक अब्दुल रहीस ने उनके आदेशों का पालन नहीं किया। इसके बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर रिमूवल दल पहुंचा और कार्रवाई की। इस दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री अनूप गोयल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकित बिरथरिया, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे और बड़ी संख्या में रिमूवल अमला मौजूद था।



publive-image


Indore News इंदौर न्यूज Action on illegal hall Indore action on Abdul Rahis bulldozer on illegal hall इंदौर में अवैध हॉल पर कार्रवाई नफीस बेकरी के मालिक अब्दुल रहीस पर कार्रवाई अवैध हॉल पर चला बुलडोजर इंदौर में नगर निगम की कार्रवाई