संजय गुप्ता, INDORE. नगर निगम ने सोमवार (17 अक्टूबर) सुबह नफीस बेकरी के मालिक अब्दुल रहीस के सड़क निर्माण के लिए आरक्षित जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम ने करीब 20 हजार वर्गफीट का कब्जा हटाया। यह जमीन कनाडिया से खजराना मंदिर के आरई टू लिंक रोड निर्माण के लिए आरक्षित है।
जेसीबी की मदद से तोड़ा
दरअसल अब्दुल रहीस ने इस जमीन पर कब्जा कर बिना मंजूरी के अधिक निर्माण कर क्राउन कम्युनिटी हॉल बनाया था। निगम ने इससे पहले भी कई बार अब्दुल को क्राउन कम्युनिटी हॉल के संबंध में बिना अनुमति/अवैध निर्माण हटाने के संबंध में सूचना दी थी। लेकिन बेकरी संचालक अब्दुल रहीस ने उनके आदेशों का पालन नहीं किया। इसके बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर रिमूवल दल पहुंचा और कार्रवाई की। इस दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री अनूप गोयल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकित बिरथरिया, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे और बड़ी संख्या में रिमूवल अमला मौजूद था।