संजय गुप्ता, INDORE. दिवाली के पहले ही 570 लोगों के चेहरे पर खुशियां आ गई। यह खुशी क्राइम ब्रांच इंदौर के पुलिस के एक काम के चलते लोगों को मिली। दरअसल इंदौर पुलिस के सिटीजन कॉप पर मोबाइल चोरी होने, गुम होने की सैकड़ों शिकायतें दर्ज थी। पुलिस ने अलग-अलग समय पकड़े गए आरोपियों से, अलग-अलग छापों में मिले मोबाइल को जब्त कर इन शिकायतों का मिलान किया। बाद में जिनके मोबाइल थे, उन्हें बुलाकर यह मोबाइल सौंपे। इन मोबाइल की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने ढूंढ निकाले चोरी और गुम हुए मोबाइल
एडिशनल सीपी मनीष कपूरिया, क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने पीड़ितों को कंट्रोल रूम बुलाकर उन्हें यह मोबाइल लौटाए। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने बढ़िया काम किया है, हजारों की कीमत के यह मोबाइल होते हैं। इसमें कई निजी गोपनीय जानकारी होती है, जिसका दुरूपयोग हो सकता है।
दिल्ली, मुंबई, बिहार में चल रहे थे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि यह मोबाइल मप्र के विविध जिलों के साथ ही दिल्ली, मुंबई, बिहार, राजस्थान, हरियाणा आदि जगह पर चलाए जा रहे थे। इन्हें आईएमआई नंबर से ट्रैस कर जब्त किया गया है। बरामद फोन में चार आईफोन, 30 वन प्लस, 75 सेमसंग, 97 ओप्पों, 192 वीवों, 89 रेडमी, 68 रियल मी, तीन हॉनर, पांच टेक्नो, तीन नोकिया, चार मोटोरोला कंपनियों के हैं।
पुलिस ने बताया इस तरह करें शिकायत
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन संचालित किया जाता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर के अलावा अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। किसी वस्तु के चोरी और गुम होने पर Online Complaint दर्ज कराए जाने की भी सुविधा दी गई है।
सिटीजन कॉप एप्लीकेशन से करवाए रिपोर्ट दर्ज
Report lost article में मोबाईल फोन और अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। इसमें आवेदक को आनलाइन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है, जिसका उपयोग वह मोबाइल में गुम हुई सिम को बंद कराने और नई सिम लेने के लिए कर सकता है। इससे आवेदकों को गुम मोबाईल का आवेदन नहीं देना पड़ता है। गुम मोबाईल फोन की शिकायतों मे आवेदक का मोबाइल फोन गुम होने के बाद चलना या फिर किसी वजह से खराब हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नहीं हो पाता हैं।
यह प्रक्रिया कर हो सकती है ऑनलाइन शिकायत
मोबाईल गुमने/चोरी होने आदि की शिकायत इस तरह करें
- प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें
कंफर्म करने के बाद कम्पलेन नंबर सेव कर लें, मोबाइल को लेकर सूचना दूसरे वैकल्पिक नंबर पर आ जाएगी।