राजीव उपाध्याय/ओपी नेमा, Jabalpur. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी सिखाने मॉडल बनाया है। इसमें कुल्हड़ का उपयोग किया गया है जिसकी निचले भाग में छेद करके वहां से एंडोस्कोप (दूरबीन) डालकर स्टूडेंट्स और सर्जन को न्यूरो सर्जरी सिखाई जाती है। ये मॉडल अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में भी प्रकाशित हो चुका है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वाय.आर. यादव के निर्देशन में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जितिन बजाज ने ये मॉडल बनाया है।
डॉ. बजाज ने ऐसे बनाया मॉडल
कुल्हड़ के निचले सपाट भाग में छेद करके इसे एक प्लेट पर रखा जाता है। इस पर ऑपरेशन करने योग्य विभिन्न एक्सरसाइज जैसे रीढ़ की डिस्क खिसकना, पिटयुटरी ग्लैंड का ट्यूमर के मॉडल थर्मोकॉल पर बनाकर रखे जाते हैं। इसमें एक कैमरा लगा रहता है जिसे कम्प्यूटर से कनेक्ट करते हैं। अंदर एक अलार्म भी लगाया जाता है। यदि सर्जन सीखते वक्त गलती करता है तो ये बजने लगता है। सर्जन दूरबीन को कुल्हड़ के छेद से डालकर सर्जरी की प्रैक्टिस करता है। कुल्हड़ से बने मॉडल को अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स, जर्नल ऑफ न्यूरो साइंस एंड इनरूरल प्रैक्टिस में प्रकाशित किया गया है। इसके अलावा न्यूरोलॉजी इंडिया ने प्रकाशित करने के लिए स्वीकृत किया है।