GWALIOR : एक जनपद सिंधिया तो एक नरेंद्र तोमर समर्थकों ने जीती, दोनो पर बीजेपी की जीत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : एक जनपद सिंधिया तो एक नरेंद्र तोमर समर्थकों ने जीती, दोनो पर बीजेपी की जीत

GWALIOR. प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गढ़ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकोँ ने तगड़ा झटका दिया। डॉ मिश्रा के प्रभाव वाली भितरवार जनपद पंचायत में सिंधिया समर्थक ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद झटक लिए। यह क्षेत्र कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लाखन सिंह का क्षेत्र भी है लेकिन वे अपना जनपद नही बचा पाए वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के खास प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने क्षेत्र की जनपद पर काबिज होने में कामयाब रहे।



    भितरवार जनपद पंचायत पर सबकी निगाहें थीं।  भितरवार लगभग तीन दशको से गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कार्य क्षेत्र रहा है पहले ये उनकी डबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है हालांकि अब भितरवार अलग विधानसभा है लेकिन डॉ मिश्रा के बेटे और भतीजे की निगाहें इस सीट पर रहती है । वे भविष्य की सियासी समीकरणों के मद्देनजर यहां की जनपद पंचायत अपने कब्जे में करना चाहते थे लेकिन सिंधिया समर्थक मोहन सिंह राठौर ने अपने समर्थक लक्ष्मी जाटव को अध्यक्ष बनवा दिया। उनके प्रत्याशी को 14 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी इंदिरा महज चार वोट ही पा सकीं। उपाध्यक्ष पद  भी इन्ही का  समर्थक जगमोहन प्रजापति जीते । उन्हें 14 तो उनके खिलाफ लड़ीं वर्षा शर्मा को चार वोट मिले।





मुरार में भी बीजेपी



मुरार जनपद पंचायत पद पर केंद्रीय कॄषि मंत्री नरेंद्र तोमर के खास और प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रहे। यहां उनके  समर्थक दिलराज किरार 18 वोट पाकर विजयी रहीं जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पिंकी विनय प्रताप गुर्जर  सात ही वोट पा सकीं। जनपद पचायत मुरार में उपाध्यक्ष निर्वाचन अन्तर्गत केवल एक नाम निर्दशन पत्र श्रीमती सर्वेश कुमारी दशरथ सिंह गुर्जर का प्राप्त होने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया



गृहमंत्री Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Narottam Mishra नरोत्तम मिश्रा Union minister Home Minister Narendra Tomar नरेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री Janpad Panchayat जनपद पंचायत