GWALIOR: चुनाव ड्यूटी में लगे सिर्फ बीस फीसदी लोगों ने डाक मतपत्र डालने में रुचि दिखाई

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: चुनाव ड्यूटी में लगे सिर्फ बीस फीसदी लोगों ने डाक मतपत्र डालने में रुचि दिखाई

GWALIOR News. निर्वाचन (Election) में लगे अधिकारी और कर्मचारियों में अपने स्वयं के मताधिकार को लेकर कोई खास रुचि नही है। निर्वाचन विभाग ने सात हजार डाक मतपत्र जारी कर कर्मचारियों से इसके लिए आवेदन मांगे थे लेकिन इसके बमुश्किल बीस फीसदी ने ही अपने डाक मतपत्र का इस्तेमाल किया है।





राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्य से जुड़े शासकीय सेवकों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के जरिए मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की गई है। ग्वालियर जिले में अब तक 1536 शासकीय सेवक ईडीबी (इलेक्शन ड्यूटी बैलेट) अर्थात डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।



    नोडल अधिकारी (डाक मत पत्र) श्री उमेश कौरव ने बताया कि नगर पालिक निगम ग्वालियर में 1291 शासकीय सेवक निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र के जरिए विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। इसी तरह नगर पालिका डबरा में 175, नगर परिषद भितरवार में 39, मोहना में 4, आंतरी में 7, बिलौआ में 8 व पिछोर में 12 शासकीय सेवकों ने ईडीबी के जरिए मताधिकार का उपयोग किया जा चुका है। गौरतलब है कि निर्वाचन विभाग ने लगभग साथ हजार पोस्टल वेलेट जारी कर ड्यूटी में लगे कर्मचारी और अधिकारियों से आवेदन मांगे थे।



मताधिकार Urban Bodies Ballot Paper State Election Commission नगरीय निकाय अधिकारी निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग election Officer Voting मतपत्र