ग्वालियर. केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तेलंगाना में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा के मंच से टीआरएस के कार्यकर्ता द्वारा माइक खींचने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीआरएस के नेता जरूर इस पर कडा एक्शन लेंगे। तीन दिन की यात्रा पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री विगत दिनों हैदराबाद गए थे और वहां एक सार्वजनिक मंच पर उनके हाथ से माइक छीनने की वीडियो क्लिपिंग मैंने भी देखी है। वह दृश्य बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था।
लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण
सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र और राजनीति में हर व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखना भी जरूरी है और इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। ऐसा माहौल होना चाहिए कि आप अपना पक्ष रखें हम अपना पक्ष रख सकें। इन विचारों के आदान -प्रदान के बाद जनता जो भी निर्णय ले वह सभी को शिरोधार्य होना चाहिए। इस तरह का वातावरण का निर्माण होना चाहिए ताकि लोकतंत्र और उसकी परम्पराएं मजबूत रह सकें। लेकिन हैदराबाद की घटना में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से यह नहीं हो सका।
एक्शन का रिएक्शन भी होता है
उन्होंने कहा कि जो हुआ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मेरी यही आशा है कि टीआरएस का नेतृत्व इस पर एक्शन लेगा ताकि आगे जाकर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो नहीं तो एक तरफ से एक्शन होता है तो रिएक्शन होता है। राजनीति और जनसेवा में हर व्यक्ति को अपना मत रखने का अधिकार होता है और यह अधिकार सुरक्षित रहना चाहिए।
तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर आगमन हुआ। नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच गत 8 अगस्त से शुरू हुई इंडिगो की एयरबस से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे।विमानतल पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। ग्वालियर विमानतल पर पहुँचने के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एयरबस से नई दिल्ली के सफर पर जा रहे यात्रियों से भेंट की और उनका स्वागत किया। साथ ही कहा कि ग्वालियर को जल्द ही हवाई सेवा विस्तार के क्षेत्र में और नई सौगात मिलेगी। सिंधिया के साथ इस एयरबस से 116 यात्री नई दिल्ली से ग्वालियर आए। ग्वालियर से इस एयरबस से नई दिल्ली के लिए शनिवार को 144 यात्री रवाना हुए।
चीतों का आना स्वर्णिम पल
केन्द्रीय मंत्री ने विमानतल पर चर्चा के दौरान कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए आगामी 17 सितम्बर का दिन स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर श्योपुर जिले में स्थित पालपुर-कूनो अभ्यारण्य को अफ्रीका के नामीबिया से आ रहे चीते सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि चीतों का यह आगमन अपने देश के लिये ही नहीं समूची दुनिया के लिये ऐतिहासिक अवसर है। साथ ही कहा कि माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में भी टाईगर लाने की एनओसी मिल चुकी है। सिंधिया ने कहा कि पालपुर-कूनों अभ्यारण्य में चीतों का प्रवास होगा और माधव नेशनल पार्क में जल्द ही टाईगर दिखाई देंगे। इससे राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क से लेकर अपने प्रदेश के पालपुर-कूनों अभ्यारण्य, माधव नेशनल पार्क और पन्ना नेशनल पार्क तक एक वन्य प्राणी कॉरीडोर मूर्तरूप लेगा। इससे वन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जाहिर है ग्वालियर-चंबल अंचल सहित सम्पूर्ण प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे।