GWALIOR: प्रचार को निकले मंत्री ने सड़क पर पड़े घायल देखे तो उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे , हालत ठीक होने तक वही खड़े रहे

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: प्रचार को निकले मंत्री ने सड़क पर पड़े घायल देखे तो उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे , हालत ठीक होने तक वही खड़े रहे

GWALIOR News.  चुनाव प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह की सदस्यता और मानवीयता भरे रवैये से दो घायलों की जान बच गई। उनके काफिले के पहले दो बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई । दोनो ही गंभीर बाइक सवार सड़क पर पड़े थे । उन्हें देख तोमर ने गाड़ी रोकी और उन्हें अपनी गाड़ी से लेकर सीधे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और उनका उपचार शुरू कराया वे तब ही वहां से निकले जब घायलों के परिजन वहां पहुंच गए।





  ऊर्जा मंत्री श्री तोमर वार्ड 17 के  कार्यालय पर आयोजित   चुनावी कार्यक्रम में कांच मिल एरिया में जा रहे थे   तभी आगे  अचानक दो दो पहिया वाहनों में भिड़ंत  हो गई जिसमें दोनों दो पहिया वाहन चालक गंभीर रूप से  घायल हो गए  घायलों को  ऊर्जा मंत्री ने देखा तो उन्होंने स्वयं घायलों को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे और जे ए एच के अधीक्षक डॉ धाकड़ को निर्देशित किया और तुरंत घायलों का इलाज प्रारम्भ करवाया. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है।



चुनाव election Energy Minister program . कार्यक्रम treatment उपचार Campaign ऊर्जामंत्री प्रचार injured trauma center घायल ट्रॉमा सेंटर