स्वच्छता अभियान में देश की टॉप टेन जिला पंचायतों में शामिल हुआ भोपाल, मिली 5 स्टार रेटिंग, 472 गांव खुले में शौच से मुक्त

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
स्वच्छता अभियान में देश की टॉप टेन जिला पंचायतों में शामिल हुआ भोपाल, मिली 5 स्टार रेटिंग, 472 गांव खुले में शौच से मुक्त

BHOPAL. जिला पंचायत भोपाल को देश के सबसे स्वच्छ दस जिलों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वे (ग्रामीण) के तहत फाइव स्टार रेटिंग मिली है। खास बात ये हैं कि देशभर में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले जिलों में भोपाल सबसे बड़ा जिला है। जिसमें 472 गांव हैं। इस बार जिला पंचायत भोपाल के सभी 472 गांव ओडीएफ प्लस यानी खुले में शौच मुक्त घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 से स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण दो की प्रगति को सुनिश्चित करने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 आयोजित किया गया था, जिसके तहत रैंकिंग सोमवार, 1 मई को जारी की गई।



एक साल में दोगुनी हुई ओडीएफ प्लस गांवों की संख्या 



पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले के 272 गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए गए थे, लेकिन इस बार पूरे 472 गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि इसके लिए व्यापक स्तर पर शौचालयों का निर्माण, सेग्रीगेशन शेड, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए वाहनों का उपयोग आदि कार्य किए गए हैं। इससे ग्राम पंचायतों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सीईओ ने बताया कि विलेज लेवल असेस्मेंट के अगले चरण में अगस्त में केंद्र सरकार की टीम फील्ड सर्वे करेगी। सितंबर में फाइनल रिजल्ट आएगा।



ये भी पढ़ें...








ऐसे किए स्वच्छता के अभियान









निर्माण कार्य


संख्या





शौचालय


69,415





सामुदायिक स्वच्छता परिसर


116





बायो गैस संयंत्र


04





सेग्रीगेशन शेड


189





कचरा वाहन


171





लिटरबिन


301






फाइव स्टार रेटिंग के लिए चुने गए देश के अन्य नौ जिलों में दादर और नगर हवेली, दमन, लक्षद्वीप, करीम नगर तेलंगाना, राजाना सिरिसिल्ला तेलंगाना, निकोबार, नॉर्थ एवं मिडिल अंडमान, साउथ अंडमान और दीव शामिल हैं।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Bhopal among top ten district panchayats in cleanliness campaign Bhopal panchayat top ten ODF 472 villages of Bhopal panchayat declared ODF five star rating to district panchayat of Bhopal स्वच्छता अभियान में टॉप टेन जिला पंचायतों में भोपाल भोपाल पंचायत टॉप टेन ओडीएफ भोपाल पंचायत के 472 गांव ओडीएफ घोषित भोपाल के जिला पंचायत को फाइव स्टार रेटिंग