BHOPAL. जिला पंचायत भोपाल को देश के सबसे स्वच्छ दस जिलों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वे (ग्रामीण) के तहत फाइव स्टार रेटिंग मिली है। खास बात ये हैं कि देशभर में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले जिलों में भोपाल सबसे बड़ा जिला है। जिसमें 472 गांव हैं। इस बार जिला पंचायत भोपाल के सभी 472 गांव ओडीएफ प्लस यानी खुले में शौच मुक्त घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 से स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण दो की प्रगति को सुनिश्चित करने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 आयोजित किया गया था, जिसके तहत रैंकिंग सोमवार, 1 मई को जारी की गई।
एक साल में दोगुनी हुई ओडीएफ प्लस गांवों की संख्या
पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले के 272 गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए गए थे, लेकिन इस बार पूरे 472 गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि इसके लिए व्यापक स्तर पर शौचालयों का निर्माण, सेग्रीगेशन शेड, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए वाहनों का उपयोग आदि कार्य किए गए हैं। इससे ग्राम पंचायतों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सीईओ ने बताया कि विलेज लेवल असेस्मेंट के अगले चरण में अगस्त में केंद्र सरकार की टीम फील्ड सर्वे करेगी। सितंबर में फाइनल रिजल्ट आएगा।
ये भी पढ़ें...
ऐसे किए स्वच्छता के अभियान
निर्माण कार्य |
फाइव स्टार रेटिंग के लिए चुने गए देश के अन्य नौ जिलों में दादर और नगर हवेली, दमन, लक्षद्वीप, करीम नगर तेलंगाना, राजाना सिरिसिल्ला तेलंगाना, निकोबार, नॉर्थ एवं मिडिल अंडमान, साउथ अंडमान और दीव शामिल हैं।