रतलाम में  St. Joseph कान्वेंट School प्रबंधन के खिलाफ Case, स्टूडेंट के toilet में सीसीटीवी cameras लगाने का issue
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / रतलाम में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल के खि...

रतलाम में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल के खिलाफ केस, 6 माह पहले गर्माया था स्टूडेंट के टायलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मुद्दा

BP Shrivastava
19,मार्च 2023, (अपडेटेड 19,मार्च 2023 04:50 PM IST)

आमीन हुसैन, RATLAM. पलदूना मार्ग स्थित सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में स्टूडेंट के वाशरूम (टायलेट) में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में छह माह बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शनिवार (18 मार्च) को पाक्सो और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। यहां बता दें, स्कूल में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों ने 18 अगस्त 2022 को टायलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में चाइल्ड हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। शिकायत पर रतलाम चाइल्ड लाइन के चार सदस्यीय दल ने स्कूल पहुंचकर जांच की थी, जिसमें  शिकायत सही पाई गई थी।

बाल संरक्षण आयोग दी थी क्लीन चिट


सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में स्टूडेंट के टायलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे होने का मामला छह माह पहले खूब सुर्खियों में आया था। इसके बाद बाल संरक्षण आयोग ने प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ स्कूल पहुंच कर स्टूडेंट्स के बयान लिए थे। उसके बाद आयोग ने स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट भी दे दी थी, लेकिन मामला ठंडा नहीं पड़ा। कुछ समय पहले राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने एसपी को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधक पर प्रकरण दर्ज करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया।

ये भी पढ़ें...

स्कूल प्रबंधन ने यह दिया था तर्क

चाइल्ड लाइन को जांच में टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने तर्क में बताया था कि टॉयलेट की दीवारों पर अवांछित कमेंट लिखे जाते थे और नल भी तोड़े जाते थे। जिसको लेकर ऐसा किया गया है। हालांकि प्रबंधन का यह तर्क किसी के गले नहीं उतरा था।

पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर

अब लगभग 6 महा बाद सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और पॉक्सो एक्ट की धारा 11/4 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अब देखना होगा कि नामली थाना पुलिस आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई कब तक करती है या मामला पिछली बार की तरह लंबित तो नहीं हो जाता है। फिलहाल पुलिस के पास अभी यह जानकारी नहीं है कि स्कूल प्रबंधकों में कौन-कौन शामिल है।

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr