सारंग के बयान पर कमलेश्वर का पलटवार: झूठे वादों की सरकार के नेता पागल हो गए

author-image
एडिट
New Update
सारंग के बयान पर कमलेश्वर का पलटवार: झूठे वादों की सरकार के नेता पागल हो गए

सीधी. मध्यप्रदेश सरकार में चिकित्सा मंत्री विश्वास सांरग के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। सीधी जिले की सिहावल सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शनिवार को कहा कि बीजेपी नेता पागल हो गए है। उन्हें नहीं पता कि वो अब देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं। इसलिए जनता के सवालों से बचने के लिए उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।

झूठे वादों की सरकार- कमलेश्वर

कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार झूठे वादों की है। उसने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। जनता के सामने बीजेपी की पोल खुल गई। इसलिए झूठ फैलाने के लिए कांग्रेस पर आरोप मढ़ रहे हैं।

विश्वास सारंग को बताना चाहिए पागल कौन

कमलेश्वर ने कहा कि मोदी जी ने भाषण में कहा था, अच्छे दिन आएंगे काला धन वापस लाएंगे। दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे वादे करने वाले प्रधानमंत्री के लिए विश्वास सारंग को बताना चाहिए कि जनता पागल है या मोदी जी पागल है।

विश्वास सारंग के बयान पर पलटवार

चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने शनिवार को बताया कि देश की अर्थव्यवस्था पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के भाषण की वजह से बिगड़ी है। हमारी सरकार ने तो पिछले 6-7 साल में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा है। उन्होंने कहा कि कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो नेहरू परिवार को जाता है। विश्वास सारंग के इस बयान पर विधायक कमलेश्वर ने पलटवार करते हुए बीजेपी नेताओं को पागल बताया।

विश्वास सारंग kamleshwar patel vishwas sarang bjp controversy mp shivraj cabibnet