धार हत्याकांड: पुलिस ने किया पर्दाफाश भाजपा नेता समेत चार आरोपी गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
धार हत्याकांड: पुलिस ने किया पर्दाफाश भाजपा नेता समेत चार आरोपी गिरफ्तार

धार. धार शहर की गुलमोहर कॉलोनी (Gulmohar Colony) के घाटी क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता(BJP leader) एवं पूर्व पार्षद बाला बागवान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मुख्य आरोपी शकील का कुछ दिन पूर्व ही मकान निर्माण को लेकर मृतक से विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने की एवज में मुख्य आरोपी शकील ने हत्या की प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में से एक बाला बागवान को पुलिस ने शनिवार सुबह ही उसके घर से गिरफ्तार किया है।

गोडाउन पर हुई थी हत्या की प्लानिंग

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी(SP) आदित्य प्रतापसिंह ने बताया कि 08 दिसंबर को मृतक भीम भाई उर्फ जाकिर हुसैन की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की थी। जिसमें आरोपी शकील व मृतक के बीच कुछ दिन पूर्व 14 नवंबर को मकान निर्माण के दौरान हुए विवाद की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की। जिसमें से तीन आरोपियों की गिरफ्तार कल देर रात में सलकनपुर फाट (Salkanpur Phata) क्षेत्र से पुलिस ने किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बाला बागवान के गोडाउन पर बैठकर हत्या की प्लानिंग की गई थी। साथ ही पिस्टल खरीदने सहित अन्य कार्यों के लिए 50 हजार रुपए भी बाला ने ही उपलब्ध करवाए थे। 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि बीपी तिवारी, उनि सुभाष सुलिया, सउनि निलेश यादव, प्रआर गजेंद्रसिंह, धीरेंद्र सिंह तोमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

15 दिन की रैकी, 2 गोली चलाकर की टेस्टिंग

सीएसपी(CSP) देवेंद्र धुर्वे के अनुसार बाला व शकील ने मिलकर अन्य आरोपी अरशद, अरबाज, सददाम व जाफर को भी इस हत्याकांड(Murder) के लिए तैयार किया। इसके बाद शकील ने अपने भांजे अरबाज को मृतक की रेकी करने के लिए घटना के पूर्व 15 दिन पहले से लगा रखा था, इसी बीच 8 दिसंबर को मृतक भीम भाई के नहीं मिलने पर आरोपियों ने उसके बेटे को मारना भी तय कर लिया था। लेकिन फिर आरोपियों को मृतक के मोहन टॉकीज (Mohan Talkies) से होते हुए होटल से बाहर आने की बात मालूम हुई। ऐसे में बाला ने संरक्षण देते हुए शकील को गोली चलाने के लिए बोला। इसके बाद लोकेशन के आधार पर आरोपी शकील व अरशद ने मृतक का पीछा किया व घाटा क्षेत्र में पहुंचते ही पिस्टल से चार फायर किए। जिसमें से तीन गोलियां मृतक को लगी थी। आरोपियों ने बताया कि शकील ने गंधवानी के पास से पिस्टल सहित 6 राउंड खरीदे थे, जिसमें से 2 गोली टेस्टिंग के तौर पर धार(Dhar)से दूर एक तालाब किनारे चलाई थी।

एक घंटे पहले मोबाइल से संपर्क में थे आरोपी

टीआई समीर पाटीदार के अनुसार हत्या करने के एक घंटे पहले तक आरोपी अरबाज, अरशद व शकील लगातार संपर्क में थे। इस बात की पुष्टि पुलिस को सीडीआर(call detail report) के माध्यम से हुई है। अन्य आरोपी भी लगातार वारदात को लेकर बात करते थे। वहीं शकील ने बाला बागवान के द्वारा रुपए उपलब्ध करवाने की बात कही थी। साथ ही मुख्य आरोपी शकील अपने फायदे के लिए समय-समय पर भाजपा नेता बाला का उपयोग करता था। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं, अभी पुलिस ने शकील, बाला, अरशद व अरबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो बाइक, पिस्टल व करीब 5500 रुपए आरोपियों के पास से बरामद किए है। चार दिन पूर्व गुंडा अभियान(Gunda Abhiyan) के तहत पुलिस ने मुख्य आरोपी शकील का घर अवैध निर्माण(Encroachment) होने के चलते तोड़ दिया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

BJP Leader Dhar murder encroachment SP CSP Gulmohar Colony Salkanpur Phata Mohan Talkies call detail report Gunda Abhiyan