इंदौर में युवक ने हाथ में दर्द का यूट्यूब पर इलाज ढूंढा, जंगली लौकी लेकर आए, जूस पीने के बाद हो गई मौत

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में युवक ने हाथ में दर्द का यूट्यूब पर इलाज ढूंढा, जंगली लौकी लेकर आए, जूस पीने के बाद हो गई मौत

संजय गुप्ता, INDORE. सोशल मीडिया से उपचार का ज्ञान लेकर उपयोग करना एक युवक को भारी पड़ गया। विजयनगर थाना क्षेत्र के स्वर्णबाग कॉलोनी में रहने वाले युवक धर्मेंद्र कुरोल की मौत जंगली लौकी के जूस पीने से हो गई। धर्मेंद्र के मित्र मनीष ने बताया कि धर्मेंद्र के हाथ में काफी समय से दर्द था, उसने यूट्यूब पर उसका उपचार ढूंढा तो पता चला कि जंगली लौकी का जूस पीने से ठीक हो जाता है। वह बुधवार को जंगल में जाकर लौकी लेकर आया और फिर उसने ज्यूस पी लिया। जूस पीने के बाद ही उसे उल्टियां, लूज मोशन शुरू हो गए। परिजन उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर आए जहां पर उसकी मौत हो गई। 



लंबे समय से दर्द से था परेशान



बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र ड्राइवरी का काम करता था, एक एक्सीडेंट के बाद उसके हाथ में चोट लगी। जिसके बाद इसमें दर्द रहने लगा। उसने उपचार कराया, लेकिन दर्द से राहत नहीं मिली। इसी से निजात पाने के लिए वह लगातार इसके उपचार को तलाशता रहता था। इसके लिए यूट्युब पर भी घरेलू नुस्खे देखने लगा। इसी में एक जगह उसे जगंली लौकी का जूस पीने की सलाह देखी। यहीं से उसे भी आईडिया आया कि यह पिया जाए। इसके बाद यह कदम उठाते हुए उसके लिए घातक साबित हुआ और पीने के बाद मौत आ गई।


Indore News इंदौर न्यूज youth searched medicine YouTube Medicine became Poisonous man drank wild gourd juice युवक यूट्यूब पर दवा सर्च दवा बनी जहर युवक ने पीया जंगली लौकी का जूस