संगठन की सत्ता पर नकेल: BJP विधायकों की हुई बैठक, सरकार का फीडबैक मांगा

author-image
एडिट
New Update
संगठन की सत्ता पर नकेल: BJP विधायकों की हुई बैठक, सरकार का फीडबैक मांगा

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) में विचार मंथन का दौर चल रहा है। 24 नवंबर को प्रदेश बीजेपी संगठन ने विधायकों के साथ मीटिंग की है। यह बैठक तीन स्तर पर की गई। बैठक (meeting) में राष्ट्रीय सह-संगठन महासचिव शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (state president VD Sharma ) और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद थे। इन चारों ने बीजेपी विधायकों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में विधायकों से गहरी चर्चा हुई, इससे स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। यह याद रहे कि मुख्यमंत्री प्रदेश में नहीं थे, वह शाम को मीटिंग में पहुंचे। वह अपनी पत्नी के साथ धार्मिक यात्रा पर राज्य से बाहर थे।

तीन स्तर पर हुई बैठक

बीजेपी विधायकों से संगठन की तीन स्तर पर बैठक हुई।  पहली बैठक बीजेपी के सभी विधायकों की एक साथ हुई। जिसमें प्रदेश सरकार की नीतियों का जनता पर कैसा प्रभाव है। इस पर चर्चा हुई। प्रदेश की राजनीति के अहम मुद्दे क्या हैं ... पूछे गए। इस दौरान संगठन की ओर से शिवप्रकाश, मुरलीधर राव, वीडी शर्मा और सुहास भगत मौजूद थे। 2018 चुनाव पर गहरी चर्चा हुई और फीडबैक मांगा गया। इसके बाद 2023 के चुनाव की तैयारी किन मुद्दों पर होनी चाहिए, यह भी पूंछा गया।

दूसरे स्तर की बैठक संभागिए स्तर पर हुई। इस दौरान संगठन की ओर से शिवप्रकाश (national co-organization general secretary Shivprakash), मुरलीधर राव, वीडी शर्मा और सुहास भगत मौजूद थे। इस मीटिंग में विधायकों से संभाग की राजनीति के प्रमुख मुद्दे पूंछे गए। 2018 चुनाव पर गहरी चर्चा हुई। सरकार का फीडबैक मांगा गया। इस बैठक में 2023 चुनाव के मुद्दे और स्थितियों पर बात की। मध्यावधि के बाद संभाग में बीजेपी की क्या स्थिति है, यह भी पूछा गया। इस दौरान विधायकों से सलाह  भी मांगी गई। साथ में जातिगत समीकरणों पर भी जोर दिया गया।

तीसरे स्तर की बैठक में विधायकों से वन टू वन बात की गई। इस दौरान वन टू वन विधानसभा का पूरा ब्यौरा मांगा गया। 2018 में जीत हार के समीकरण पर चर्चा हुई। कास्ट इक्वेशन की स्थितियों पर विशेष ध्यान दिया गया। 2023 की रणनीति के बारे में विस्तार से पूछा गया। विधायकों से सरकार की छवि के बारे में पूछा गया। सबसे खास सवाल था, सीएम की लोकप्रियता के बारे में। विधायकों और सरकार के बीच कैसे संबंध रहे हैं, यह भी पूंछा गया। संगठन और सत्ता में तालमेल है या नहीं, इस तरह के कई सवालों पर बात हुई। यह बैठक शिवप्रकाश और मुरलीधर राव (state in-charge Murlidhar Rao) ने ली।

25 तारीख को मालवा संभाग की बैठक

बीजेपी के लिए मालवा हमेशा से उपजाऊ भूमि रहा है। बीजेपी के कई बड़े नेता यहां से आते हैं। शिवराज और बीजेपी की राजनीति में मालवा की अहम भूमिका रही है। लेकिन इस बार स्थिति बदली नजर आ रही है। यही कारण है कि 25 नवंबर को मालवा के विधायकों से संगठन चर्चा करने वाला है। इसके बाद 26 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इसमें राष्ट्रीय कार्यसमिति के एजेंडे पर बातचीत होगी।  इस दौरान 2023 के विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव पर चिंतन होगा। इस बैठक में एससी, एसटी पर बात होना पक्का माना जा रहा है।

Madhya Pradesh Bhopal BJP State in-charge Murlidhar Rao meeting MLA national co-organization general secretary Shivprakash state president VD Sharma and state organization general secretary Suhas Bhagat