कांग्रेस नेता केके मिश्रा की ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी, गाली देकर बोले- करते हैं चमचागीरी, बीजेपी ने कमलाथ को दिया ज्ञापन

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता केके मिश्रा की ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी, गाली देकर बोले- करते हैं चमचागीरी, बीजेपी ने कमलाथ को दिया ज्ञापन

BHOPAL. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में केके मिश्रा ने ब्राह्मणों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे गाली देते हुए कह रहे हैं कि ब्राह्मण चमचागीरी करते हैं। बीजेपी ने इस मामले में कड़ा विरोध जताते हुए केके मिश्रा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि केके मिश्रा ब्राह्मण समुदाय को गाली दे रहे हैं क्या वे सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ के इशारे पर ब्राह्मण समाज को गाली दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से ब्राह्मण समाज से माफी मांगने की मांग की है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने केके मिश्रा का बचाव करते हुए यह वीडियो पूरी तरह से गलत है और दुर्भावना से प्रेरित है। टिप्पणी के बाद बीजेपी ने केके मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने चेतावनी दी है कि अगर केके मिश्रा ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को मध्यप्रदेश में घुसने नहीं देंगे। 





प्रीतम लोधी ने भी किया था अपशब्दों का प्रयोग





पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज पर अनेक नेताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। हाल ही में बीजेपी के पूर्व नेता प्रीतम लोधी ने भी शिवपुरी में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था उनका भी सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल हुआ जिसको लेकर पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करते हुए लोधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ब्राह्णणों का बढ़ता दवाब देख बीजेपी ने रातों रात लोधी को भोपाल में तलब किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। बाद में प्रदेश नेतृत्व ने प्रीतम लोधी पर कड़ी कार्रवाई करके हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया। 





अनेक स्थानों पर किया शक्ति प्रदर्शन





बीजेपी के इस कदम से तिलमिलाए प्रीतम लोधी ने बीजेपी को सबक सिखाने के उद्देश्य से अनेक स्थानों पर शक्ति प्रदर्शन किया। प्रीतम ने ओबीसी महासंघ के बैनर तले कई शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो भी किए। हालांकि  बीजेपी ने भी डैमेज कंट्रोल करने का भरसक प्रयास किया लेकिन प्रीतम लोधी रातों रात बड़े नेता बन गए। हालांकि प्रीतम लोधी ने अपने बचाव में कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। साथ ही बीजेपी और सरकार पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया। 





मुरलीधर राव के बयान ने बीजेपी को मुश्किल में डाला





इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया और बीजेपी को भी मुश्किल में डाल दिया। भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान मुरलीधर राव ने कहा कि मेरी एक जेब में ब्राह्मण और एक जेब में बनिए हैं। हालांकि इस बयान के तुरंत बाद वह बात को संभालते नजर आए थे लेकिन उनके इस बयान को लेकर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। उनके इस बयान के विरोध में कई स्थानों पर ब्राह्मण समाज के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। बाद में मामला बढ़ने पर बीजेपी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा मजबूती के साथ ब्राह्मणों को साथ रखती है।  





बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन





इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब सियासत पूरी तरह से उफान पर है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने के के मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया। पचौरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई मप्र में भारत जोड़ो यात्रा को प्रवेश नहीं करने देंगे। के के मिश्रा के खिलाफ ब्राह्मण समाज में भारी नाराजगी है।





कमलनाथ को सौंपा ज्ञापन





कमवाथ





बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में बीजेपी और ब्राह्मण समाज के लोगों ने कमलनाथ को ज्ञापन सौंपा। पचौरी ने कमलनाथ से के के मिश्रा पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने फिलहाल वीडियो नहीं देखा है। वीडियो देखने के बाद कोई फैसला लूंगा। भले ही इस मुद्दे पर कांग्रेस बाद में कोई फैसला ले लेकिन बीजेपी को बैठे बैठाए कांग्रेस को घेरने का एक और मौका मिल गया है और अब इसको लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। कांग्रेस पर के के मिश्रा पर कार्रवाई को लेकर चौतरफा दबाव बढ़ रहा है 



MP News मध्यप्रदेश की खबरें kk mishra viral video kk mishra abuse Brahmins mp congress media incharge kk mishra केके मिश्रा वायरल वीडियो केके मिश्रा ब्राह्मण गाली केके मिश्रा ने ब्राह्मणों को कहे अपशब्द मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी