ग्वालियर में बनेगा MP का पहला और देश का तीसरा GIS बिजली सब स्टेशन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया भूमिपूजन

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में बनेगा MP का पहला और देश का तीसरा GIS बिजली सब स्टेशन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया भूमिपूजन

देव श्रीमाली,GWALIOR. मध्यप्रदेश का पहला और देश का तीसरा 132 केवी जीआईएस (गैस इंसुलेटेड स्वीच गियर सब-स्टेशन) बिजली उपकेन्द्र ग्वालियर में बनेगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूलबाग पर इसकी आधारशिला रखी। इसे मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड 112 करोड़ की लागत से बनाएगी।



सिंधिया बोले ,जुड़ेगा नया आयाम



केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शहर में 132 केवी जीआईएस बिजली उपकेन्द्र के रूप में नया आयाम जुड़ने जा रहा है। इस विद्युत सब स्टेशन से फूलबाग, हजीरा, सेवानगर, तानसेन नगर, लोहामंडी, कांचमिल, औद्योगिक क्षेत्र, तानसेन नगर, प्रेमनगर, आर.पी. कॉलोनी, किलागेट, पडाव, शिंदे की छावनी, गांधी नगर, सिटी सेंटर, कांति नगर, मानिक विलास कॉलोनी, बसंत विहार, माधव नगर, अनुपम नगर और चेतकपुरी क्षेत्र में निवासरत  बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। आगामी 25-30 सालों तक उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति इस विद्युत उप केन्द्र के निर्माण से सुनिश्चित होगी। इससे शहर के आर्थिक और औधोगिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही जगह-जगह से गुजरने वाली 33 केवी की लाइनों की लंबाई कम होगी, वोल्टेज सही मिलेगा। ट्रिपिंग और अवरोध कम होगा। 



ये खबर भी पढ़ें...



BJP की गुटबाजी के साये में ग्वालियर मेले का उदघाटन, सकलेचा ने सिंधिया को कहा माधवराव, परिवहन मंत्री ने शिवराज को कह दिया तोमर



शहर में हो रहे विकास कार्य गिनाए



सिंधिया ने कहा कि लगभग 1180 करोड रूपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है। नया एयरपोर्ट बन रहा है, इसके साथ ही 1000 बिस्तर का भव्य अस्पताल बन चुका है। शहर में भव्य रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। सिविल अस्पताल हजीरा और मुरार अस्पताल का आधुनिकीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक ग्वालियर के निर्माण के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। आगे चलकर पूरा मध्यप्रदेश ग्वालियर की तरफ देखेगा। उन्होंने सभी को ग्वालियर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाने के लिये स्वच्छता की शपथ भी इस अवसर पर दिलाई और नारा दिया हमारा ग्वायिलर स्वच्छ ग्वायिलर।  



ऊर्जामंत्री बोले तीन दशक तक नहीं होगी बोल्टेज की समस्या



ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि फूलबाग पर प्रदेश के तीसरे 132 केवी जीआईएस तकनीक से बनाये जा रहे विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन किया गया है। इससे क्षेत्र की लगभग एक लाख आबादी को 30 सालों तक वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। 



मोनोपोल के जरिये पहुंचेगी विद्युत लाइन



विद्युत उपकेन्द्र तक मोनोपोल से विद्युत लाइन पहुंचेगी। इसके साथ ही दो और विद्युत सब स्टेशन 132 केवी कंपू और 132 केवी बिलौआ में बनाये जाएंगे। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि विद्युत की समस्या हल करने के लिये सरकार सराहनीय काम कर रही है। सरकार के नये-नये विद्युत सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं। जिससे वोल्टेज की समस्या के साथ ही ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। 



ये भी रहे मौजूद



कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेश राठखेडा, बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेदप्रकाश शर्मा, 

प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग संजय दुबे, प्रबंध संचालक ट्रांसमीशन कंपनी ऊर्जा विभाग, मुख्य अभियंता ट्रांसमीशन कंपनी ऊर्जा विभाग दीपक जोशी, मुख्य महाप्रबंधक ऊर्जा विभाग राजीव गुप्ता, अधीक्षण यंत्री अरविन्द्र शर्मा, महाप्रबंधक  नितिन मांगलिक, अति. मुख्य अभियंता ए.बी.गुप्ता, अति.मुख्य अभियंता, एस.एस.दुबे, अधीक्षण यंत्री एस.एस.गुप्ता समेत बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।


MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh first GIS electricity sub-station GIS electricity sub-station built Gwalior Scindia inaugurated GIS sub-station Gwalior country third GIS electricity sub-station Gwalior मध्यप्रदेश का पहला GIS बिजली सब स्टेशन ग्वालियर में बनेगा GIS बिजली सब स्टेशन ग्वालियर में सिंधिया ने किया  GIS सब स्टेशन का उद्घाटन देश का तीसरा GIS बिजली सब स्टेशन ग्वालियर