MP: आदिवासी समिति के मैनेजर के घर छापा, 24 लाख का सोना, 20 लाख कैश और 2 कार मिली

author-image
एडिट
New Update
MP: आदिवासी समिति के मैनेजर के घर छापा, 24 लाख का सोना, 20 लाख कैश और 2 कार मिली

रतलाम. झाबुआ के आदिम जाति सहकारी समिति के मैनेजर के घर 16 सितंबर को लोकायुक्त ने छापा मारा। इसमें करीब 24 लाख का सोना (50 तोला) और 20 लाख रुपए कैश और 2 कार भी मिली। इसके अलावा 2 कृषि भूमि के दस्तावेज और 2 मकान होने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार, इंदौर लोकायुक्त टीम के डीएसपी (DSP) संतोष सिंह भदोरिया और प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में करीब एक दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों का दल वाहनों से गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे रतलाम पहुंचा।

रतलाम के अलावा और भी ठिकानों पर जांच

टीम ने जब हाड़ा के घर पर छापा मारा तो वो घर पर नहीं मिले लेकिन उनके परिवार के लोग घर पर ही थे। दल ने परिवार के सदस्यों से विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती  सर्वे में करीब 50 तोले सोने के अलावा एक किलो से ज्यादा चांदी के जेवर भी मिले। हाड़ा के रतलाम के अलावा मेघनगर, झाबुआ और देवझिरी स्थित ठिकानों पर भी की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता पता चलेगा कि उनके पास आय से ज्यादा कितनी संपत्ति है और कैसे अर्जित की गई।

The Sootr द सूत्र लोकायुक्त का छापा