REWA. जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में एक भालू जंगल से गांव में घुस गया। गांव में घुसते ही भालू ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। भालू के हमले की खबर से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दहशत के कारण पेड़ में चढ़ गए लोग
यह घटना रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हेड़वार गांव की है। यहां पर अचानक जंगल से भटकते हुए भालू घुस आया था। जिस समय भालू गांव में घुसा उस समय लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। जैसे ही लोगों ने गांव में भालू को देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने शोर मचा कर उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन वह गांव के अंदर ही घुस आया। डर के कारण भागे भालू ने रास्ते में मिले चार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दहशत में आए लोग अपने अपने घरों का दरवाजा बंद करके अंदर छिप गए। जो लोग घर से दूर थे वे भालू से बचने लिए पेड़ पर चढ़ गए।
हमला कर गायब भी हो गया भालू
संभावना जताई जा रही है कि भालू को प्यास लगी होगी जंगल में भालू को पानी नहीं मिला होगा। वहां पानी नहीं मिलने पर वह गांव की तरफ आ गया होगा। गांव से भागकर भालू निहाई नदी के पास कहीं गायब हो गया। इस घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज लाया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।
वन विभाग की टीम कर रही तलाश
गांव में भालू के देखे जाने की सूचना मिलने पर मुकुंदपुर टाइगर सफारी से पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा गांव पहुंचकर भालू को पकडऩ़ेे का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भालू नहीं मिल पाया। वन विभाग के कर्मचारी उसे नदी के आसपास ढूंढने का प्रयास कर रहे है लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वह नदी के रास्ते कहीं दूर निकल गया है। ऐसे में अब दूसरे गांव के लोग भी भालू को लेकर भयभीत है।